उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के तिदवारी क्षेत्र में बारिश के पानी से उफनते एक नाले में डूबने से एक महिला की मौत हो गई और एक बच्ची लापता हो गई। सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राघवेन्द्र सिंह ने बुधवार (10 जुलाई) को बताया कि मंगलवार ( 9 जुलाई) की शाम बंहिगा गांव में राजाराम (50), उसकी पत्नी कुसमा (45), उसके परिवार की सदस्य साधना (12) और अर्चना (10) अपनी खोई हुई भैंस ढूंढने के लिए बारिश के पानी से उफनते गडरा नाला को तैर कर पार कर रहे थे। सभी लोग पानी के तेज बहाव में बह गए।
गोताखोर कर रहे तलाशः उन्होंने बताया कि शोर सुनकर खेतों में मौजूद ग्रामीणों ने राजाराम और साधना को बचा लिया, लेकिन कुसुमा की डूबने से मौत हो गई। अर्चना अब भी लापता है। उन्होंने बताया कि गोताखोरों की मदद से अर्चना की तलाश की जा रही है। महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। इससे पहले रामनगर थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक शख्स के नाले में डूबने का मामला सामना आया था।
National Hindi News, 10 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
जानकारी के मुताबिक घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। वहीं पुलिस द्वारा शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक धनवालत इलाके के रहने वाले रछपाल का शव गांव वालों द्वारा नाले में पड़ा हुआ पाया गया था। इसके बाद इस घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं एक और मामले में गाजियाबाद के खन्ना नगर कॉलोनी में नाले में गिरकर एक 6 साल की बच्ची की मौत हो गई थी। बच्ची के परिजनों और कॉलोनी के निवासियों ने इस घटना का जिम्मेदार नगरपालिका की लापरवाही बताया था।

