Road Accident Purvanchal Expressway: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार (14 अक्टूबर, 2022) को एक बीएमडब्ल्यू और एक कंटेनर की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हलियापुर थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस वे पर विपरीत दिशा से आ रहे कंटेनर ने सुल्तानपुर से जा रही बीएमडब्ल्यू को टक्कर मार दी।
अधिकारी ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का इंजन और उसमें सवार चारों लोग उड़ गए और कुछ दूर जाकर गिरे। उन्होंने कहा कि पुलिस और यूपी एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीईडा) के अधिकारी राहत एवं बचाव कार्य के लिए तत्काल मौके पर पहुंचे।
जिला मजिस्ट्रेट रवीश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी सोमेन बर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे और एसडीएम को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने बताया कि मृतक उत्तराखंड के रहने वाले थे।
पीएम मोदी ने नवंबर 2021 में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का किया था उद्घाटन
पिछले हफ्ते तेज बारिश के बाद एक्सप्रेस-वे पर 5 फीट गहरे और 15 फीट चौड़े गड्ढे में एक कार फंस गई थी। बता दें, लखनऊ को पूर्वी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे का उद्घाटन फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव से पहले नवंबर 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।