अमिताभ बच्चन की हिट फिल्म ‘शराबी’ का एक डायलाग ‘मूंछें हों तो नत्थूलाल जैसी हों, वरना ना हों’ काफी मशहूर हुआ था। जिसमे सबंधित कलाकार की मूंछें काफी घनी व तावदार थीं। अमिताभ बच्चन उनकी मूंछो के लिए उनको पूरी फिल्म में दाद देते नज़र आते है। फिलहाल अब यूपी के पीएसी बल में बड़ी मूंछें रखने वाले पीएसी जवानों का मूंछ भत्ता पांच गुना बढ़ाने का ऐलान किया गया है।
यूपी पीएसी में अब बड़ी और ताव देने वाली मूंछे रखने वाले जवानों का मूंछ भत्ता पांच गुना बढ़ाकर 250 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है। यह बढ़ोत्तरी पीएसी के मुखिया एडीजी विनोद कुमार सिंह की पहल पर हुई है। 11 जनवरी को पीएसी के एडीजी का पदभार ग्रहण करने के बाद विनोद कुमार सिंह कुम्भ के दौरे पर गए थे। यहां पीएसी के सेनानायक व जवानों से बात करने के दौरान ही पांच ऐसे जवान मिले हैं जिन्होंने लंबी व घनी मूंछे रखी हुई थी।
एडीजी ने इन जवानों से शानदार मूंछों का राज पूछा और यह भी सवाल किया कि इसकी देखभाल कैसे करते हैं और कितना खर्च आता है। इस पर एक जवान ने कहा कि कई सालों से मूंछों के लिए सरकारी भत्ता महज 50 रुपये प्रतिमाह ही मिल रहा है। इसके बाद ही एडीजी ने इसे बढ़ाकर 250 रुपये प्रतिमाह तक करने का फैसला किया। 1982 में पहली बार मिला था मूंछ भत्ता यूपी पुलिस में 1982 में लखनऊ के तत्कालीन एसएसपी बीएस बेदी ने सबसे पहले प्राइवेट फंड से 20 रुपये मूंछ भत्ता दिया था। यह भत्ता कुछ साल तक रहा, फिर मिलना बंद हो गया था।
सन 2017 में 35 वीं वाहिनी पीएसी के जवान मंगल प्रसाद, पाल, राम खेलावन, शेषनाथ सिंह की लंबी व घनी मूंछें देखकर 50 रुपये प्रतिमाह भत्ता देने की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा ब्रिटिश हुकूमत के दौरान हेड कांस्टेबल सूरज सिंह को दो रुपये भत्ता दिया जाता था। (स्टोरी एवं फोटो सौजन्य- Pebble)