Ghaziabad Railway Station EMU Train Fire: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में बुधवार (4 जनवरी, 2023) को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी ईएमयू ट्रेन के कोच में अचानक आग लग गई। आग लगते ही यात्रियों ने कोच से कूदकर जान बचाई। मौके पर दमकल की दो गाड़ियों ने पहुंचकर आग को बुझा दिया है। गाजियाबाद सीएफओ राहुल ने बताया कि किसी तरह के कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद स्टेशन (Ghaziabad Railway Station) के प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी ईएमयू ट्रेन नंबर 04947 में आज सुबह अचानक आग लग गई। यह आग ईएमयू ट्रेन के छत पर लगी। ईएमयू ट्रेन पर पेंट का डिब्बा गिरने के कारण लगी। बता दें, गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर बने एफओबी पर पेंटिंग का काम चल रहा था, जिसके दौरान नीचे खड़ी ईएमयू ट्रेन पर पेंट का एक डब्बा गिर गया। डिब्बा गिरने के बाद ट्रेन के छत पर स्पार्किंग से आग लग गई। ईएमयू ट्रेन के छत पर लगी आग को देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

बैतूल से छिंदवाड़ा जाने वाली इंदौर-भोपाल मेमो एक्सप्रेस ट्रेन में लगी थी आग

23 नवंबर, 2023 को मध्य प्रदेश के बैतूल से छिंदवाड़ा जाने वाली इंदौर-भोपाल मेमो एक्सप्रेस ट्रेन में भीषण आग लग गई थी। आग इतनी भयंकर थी कि इसके दो डिब्बे जलकर पूरी तरह राख हो गए थे, जबकि तीसरी बोगी भी काफी हद तक जल गई थी। हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था, क्योंकि आउटर पर खड़ी होने के कारण ट्रेन खाली थी। ट्रेन आउटर पर होने की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी वहां पहुंचने में देर लग गई। आनन-फानन में पहले इंजन के साथ तीन डिब्बों को हटाया गया था इसके बाद अन्य डिब्बों को भी अलग किया गया था। पैसेंजर ट्रेन बैतूल से शाम चार बजे छिंदवाड़ा के लिए रवाना होती है। इसी वजह से उसमें कोई यात्री सवार नहीं था।

महाराष्ट्र के नासिक में एलटीटी ट्रेन की एक बोगी में लगी थी आग

वहीं 5 नवंबर, 2023 को महाराष्ट्र में नासिक रोड स्टेशन पर शालीमार (कोलकाता) से एलटीटी आने वाली रेल की एक बोगी में आग लग गई थी। रेलवे के मुताबिक आग जिस बोगी में लगी थी। उसमें सामान रखा जाता था। बोगी रेल से अलग कर दी गई थी। घटना के बारे में सेंट्रल रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर शिवाजी एम सुतार ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा था कि इंजन के बगल में लगे सामान डिब्बे/पार्सल वैन को ट्रेन से अलग कर दिया गया था।