समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खान एक बार नए विवाद के साथ चर्चा में हैं। दरअसल शुक्रवार (16 अगस्त) को उनके हमसफर रिजॉर्ट की जो बाउंड्री वॉल नाले पर कब्जा करके बनाई गई थी उसे जिला प्रशासन द्वारा गिरा दिया गया। डीएम आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि आजम खान के रिजॉर्ट की दीवार बरकुसिया नाले की जमीन पर बनाई गई थी। उन्होंने कहा कि ये जमीन सरकारी है। बहुत साल पहले सरकार ने जमीन खरीदी थी और इस जमीन पर पक्का नाला बनवाया गया था, लेकिन आजम खान ने जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया।

भेजे गए कई नोटिसः डीएम ने बताया कि आजम खान के रिजॉर्ट के अवैध कब्जे वाले हिस्से को गिराने के लिए पहले कई नोटिस भेजे गए थे, लेकिन उनकी ओर से कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद जिला प्रशासन ने उनके खिलाफ कार्रवाई की। डीएम ने कहा कि अवैध कब्जा और अवैध कब्जा हटाने में जो भी खर्चा आया है उसे आजम खान से ही वसूल किया जाएगा।

[bc_video video_id=”6071853884001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

पुलिस बल के साथ पहुंचा प्रशासनः हमसफर रिजॉर्ट के अवैध कब्जे वाले हिस्से को गिराने के लिए जिला प्रशासन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा था ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी को टाला जा सके। इसके बाद रिजॉर्ट की दीवार पर बुलडोजर चला कर उसे गिरा दिया गया। डीएम ने बताया कि नाले पर अवैध कब्जा होने की वजह से पानी निकलने की समस्या भी आ रही थी। इसके अलावा रिजॉर्ट के पास पार्किंग की जमीन पर भी अवैध कब्जा किया गया है जिसका मामला इस समय कोर्ट में हैं।