उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू कश्मीर और हिमांचल प्रदेश सरकार के साथ अंतर्राज्यीय बस सेवा का करार किया है। जिसके बाद अब प्रदेशवासी कुंभ से कटरा सीधी बस सेवा का लाभ ले सकेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जिस तरह से दुनिया तेजी से बढ़ रही है, उस स्थिति में आम जनता और पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा को और अधिक बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा इससे पर्यटन उद्योग के साथ रोजगार के अवसर भी विकसित होंगे।

मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के साथ अंतरराज्यीय बस संचालन के करार के बाद बसों को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के साथ हुए अन्तर्राज्यीय बस समझौतों से लोगों के लिए पर्यटन और तीर्थाटन करना आसान होगा। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, हिमांचल प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर, प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र देव के अलावा जम्मूकश्मीर व हिमांचल प्रदेश और प्रदेश के परिवहन विभाग के अफसर आदि भी मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने जम्मू-कश्मीर के लिए कुंभ से कटरा तक चार जनरथ बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि, जम्मू-कश्मीर के लिए कुंभ से कटरा तक आज से ही बसें चलने लगेंगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने कुंभ के मेले में गरीबों के लिए 5500 और कुंभ में 500 शटल बसें चलाई हैं। इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने उत्तर प्रदेश की जनता को जम्मू-कश्मीर आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अभी शांति है और पत्थरबाजी भी कम हुई है। राज्यपाल सत्यपाल मलिक के अनुसार वैष्णो देवी में इस साल 86 लाख लोगों ने दर्शन किए। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों राज्यों के बीच बसों के आवागमन से यह संख्या एक करोड़ तक पहुंच जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ के आयोजन को भव्य और दर्शनीय बताया उन्होंने कहा कि कुंभ में सभी राज्यों के राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ देश भर के छह लाख गांवों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।

बसों का रुट-
मथुरा-कटरा, वाया दिल्ली, यमुना एक्सप्रेस-वे
सहारनपुर-अंबाला-जालंधर-पठानकोट-जम्मू-कटरा
मुजफ्फरनगर-हरिद्वार-जम्मू-कटरा
प्रयागराज-कटरा वाया लखनऊ- कश्मीरी गेट