उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई और हमने दीप जलाए हैं।
योगी ने रविवार को अयोध्या में कहा, “जब हम लाखों दीपों से अयोध्या धाम को जगमगा रहे हैं तब हमें इस बात को नहीं भूलना चाहिए कि इसी अयोध्या में राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान कांग्रेस ने अदालत में कहा था कि राम तो एक मिथक हैं, सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस ने शपथ पत्र दिया था कि श्री राम काल्पनिक हैं और समाजवादी पार्टी ने राम भक्तों पर इसी अयोध्या में गोलियां चलाई थी।”
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “ये वही लोग हैं जो बाबर की कब्र में जाकर सजदा करते हैं लेकिन जब अयोध्या में राम मंदिर में रामलला के विराजमान होने के कार्यक्रम में उन्हें निमंत्रण दिया जाता है तो वे इसे ठुकरा देते हैं।” योगी ने कहा कि हमें उनके दोहरे चरित्र को याद रखना होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, “अयोध्या में मंदिर ना बने इसके लिए इन लोगों ने अदालत में अपने वकील खड़े किए थे जिससे ये विरोध कर सकें लेकिन आज हम कह सकते हैं उन्होंने गोली चलाई हम अयोध्या में दीप जला रहे हैं।” योगी ने कहा, “हर दीया हमें याद दिलाता है कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं हो सकता। सत्य की नियति विजयी होना है और विजय की इसी नियति को लेकर सनातन धर्म ने 500 वर्षों तक निरंतर संघर्ष किया है। उन्हीं संघर्षों के परिणामस्वरूप अयोध्या में एक भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण हुआ है।”
‘रंग में भंग डालने का काम किया तो…’, दीपावली-धनतेरस से पहले सीएम योगी ने दी चेतावनी
हिंदुओं से माफी मांगें अखिलेश- केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी समाजवादी पार्टी को निशाने पर लिया है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अखिलेश यादव ने तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के लिए हिंदू आस्था का अपमान किया है।
अखिलेश यादव ने दिवाली पर दीयों और मोमबत्तियां पर होने वाले खर्च को लेकर बयान दिया था। सपा प्रमुख ने एक सवाल के जवाब में कहा था, ‘पूरी दुनिया में इस समय क्रिसमस का समय है और सभी शहर जगमगा जाते हैं और महीनों तक ऐसा होता है, उन्हीं से सीख लो… दीयों और मोमबत्ती पर क्यों खर्च करना और क्यों इतना दिमाग लगाना?’
उनके बयान को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने तमाम प्रतिक्रियाएं दी थी। बीजेपी ने कहा था कि समाजवादी पार्टी का इतिहास राम मंदिर आंदोलन का विरोध करने का रहा है।
‘सीएम योगी घुसपैठिए हैं…’ अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री के खिलाफ क्यों कह दी इतनी बड़ी बात?
बीजेपी में ओबीसी राजनीति के बड़े चेहरे केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि भारतीय संस्कृति में दीपदान सदियों पुरानी परंपरा है और यह प्रकाश, सद्भाव, आस्था एवं श्रद्धा का प्रतीक है। मौर्य ने कहा है कि अखिलेश यादव ने दीपावली पर प्रजापति समाज के रोजगार को छीनने का भी घिनौना काम किया है। उपमुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव के बयान को ओछा बताया और कहा कि उन्होंने अपने बयान से उत्तर प्रदेश के लोगों सहित पूरे भारत और दुनिया भर में दीपोत्सव मनाने वालों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव को अपना बयान वापस लेकर हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए।
यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को बिहार के स्टार प्रचारकों में नहीं मिली जगह