उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने बुधवार (5, दिसबंर, 2018) को तेलंगाना में निजामाबाद जिले के बोधन नगर में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर राज्य में भाजपा सत्ता में आती है तो करीमनगर का नाम बदल दिया जाएगा। जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी सीएम योगी ने कहा, ‘अगर भाजपा ने तेलंगाना में सरकार बनाई तो वह लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए करीमनगर जिले का नाम ‘करीपुरम’ करेगी।’ भाजपा नेता, जिनका हाल के दिनों में यूपी के कई शहरों का नाम बदलने पर सोशल मीडिया में खूब मजाक बनाया गया, ने हाल के दिनों में एक रैली में यह भी कहा कि अगर पार्टी तेलंगाना में चुनाव जीतती है तो राज्य की राजधानी का नाम हैदराबाद से बदलकर ‘भाग्यनगर’ कर दिया जाएगा। तब योगी ने कहा कि ‘अगर हैदराबाद को ‘भाग्यनगर’ में बदलना है तो मैं आपको तेलंगाना में सरकार बनाने के लिए बीजेपी का समर्थन करने के लिए बुलाता हूं।
उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सरकार बनती है तो हैदराबाद का नाम बदलकर ‘भाग्यनगर’ किया जाएगा जैसे आपने उत्तर प्रदेश में देखा…हमने फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या और इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘…केवल भाजपा यह काम कर सकती है…क्योंकि भाजपा ही है जो आपकी संस्कृति, परंपराओं, विरासत और आपके पूर्वजों का सम्मान करती है और भारत की व्यवस्था को आगे ले जाना चाहती है।’’
योगी ने कहा कि इसलिए भाजपा जरूरी है, भाजपा आप सभी से सहयोग चाहती है। मैं आपसे चुनावों में वोट करके भाजपा उम्मीदवारों को चुनने की अपील करता हूं।’’ तेलंगाना भाजपा नेता टी राजा सिंह लोध भी पहले कई मौकों पर कह चुके हैं कि भाजपा यदि सत्ता में आई तो वह हैदराबाद और राज्य के अन्य शहरों के नाम महान लोगों के नाम पर रखेगी। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ नीत भाजपा सरकार कई स्थानों के नाम बदल चुकी है। इसमें इलाहाबाद, फैजाबाद के अलावा मुगलसराय को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन कर दिया गया।
बता दें कि भाजपा नेता जगन प्रसाद गर्ग भी आगरा का नाम बदलने की मांग कर चुके हैं। उनकी मांग है कि आगरा का नाम बदलकर आगरावन या अग्रवाल किया जाए। गर्ग का तर्क है कि आगरा का कोई मतलब नहीं है। आप कहीं भी आगरा नाम की जांच करते हैं? इसमें क्या प्रासंगिकता है। इससे पहले यहां बहुत सारे जंगल होते थे। अग्रवाल समुदाय के लोगों ने इसे रहने लायक बनाया था।