वाराणसी में प्रवासी भारतीय सम्मेलन के मद्देनजर लगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पोस्टरों को फाड़ने का मामला सामने आया है। बता दें कि वाराणसी में 21 से 23 जनवरी तक होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियां अपने अंतिम चरण में है। लेकिन तैयारियों के बीच कुछ शरारती तत्वों द्वारा बाबतपुर, हरहुआ और काजीसराय में लगे पीएम मोदी और सीएम योगी के पोस्टरों को फाड़ दिया गया। फिलहाल मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज एक आरोपी को गिफ्तार किया है।

बता दें कि पोस्टर फाड़ने के आरोपी वफाती अली के खिलाफ बड़ागांव थाने में दर्ज किया गया था। जिसके बाद दर्ज मुकदमें के आधार पर पुलिस ने लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बड़ागांव थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि वाराणसी में प्रवासी भारतीय सम्मेलन के मद्देनजर स्वागत के लिए लगाए गए बैनरों और पोस्टरों को फाड़ने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने गश्त के दौरान पोस्टर फाड़ने का प्रयास कर रहे बाबतपुर निवासी वफाती अली को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल अन्य शरारती तत्वों को भी चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्यवाई करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।

[bc_video video_id=”5985918498001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

गौरतलब है कि वाराणसी में पहली बार प्रवासी भारतीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसमें करीब पांच हजार से ज्यादा अतिथियों के आने की उम्मीद है। इनके रहने और भोजन की पूरी तैयारी प्रशासन ने कर ली है। अतिथियों के लिए टेंट सिटी बनाई गयी है जिसकी जानकारी कमिश्नर दीपक अग्रवाल और डीएम सुरेंद्र सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि प्रवासियों का आगमन 19 जनवरी से शुरू हो जाएगा साथ ही प्रवासियों के आगमन से लेकर दिल्ली तक जाने के लिए 250 लाइजनिंग अधिकारी लगाए गए हैं।