तीन तलाक का विधेयक पारित होने के चार दिन बाद कुशीनगर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसने फोन पर अपनी पत्नी को कथित रूप से तलाक दे दिया था। महिला के पिता ने पुलिस को लिखित शिकायत दी थी, जिसके बाद शनिवार ( 3 अगस्त) को नेबुआ नौरंगिया थाने पर पुलिस ने महिला के पति के खिलाफ मामला दर्ज किया।
ठीक नहीं था व्यवहारः खबरों के मुताबिक तीन तलाक विधेयक पारित होने के अगले ही दिन अब्दुल रहीम ने अपनी 25 वर्षीय पत्नी फातिमा खातून को फोन पर तीन बार तलाक बोलकर फोन काट दिया था। अब्दुल सऊदी अरब में काम करता है। अब्दुल और फातिमा का निकाह 2014 में हुआ था । शादी के चार महीने के बाद अब्दुल सउदी अरब नौकरी के लिए चला गया था हालांकि वह छुट्टियों में घर आता था । फातिमा के साथ उसका व्यवहार ठीक नहीं था और उसके परिवार वाले भी फातिमा को प्रताड़ित करते थे।
National Hindi News, 03 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
कागज पर अंगूठा लगवाकर कर कहा खत्म हुई शादीः फातिमा के पिता अहमद अली ने कहा कि बुधवार (31 जुलाई) को उनकी बेटी घर का कामकाज कर रही थी । उसके ससुर ने पति से फोन पर बात करने को कहा । पति ने तीन बार तलाक कहकर फोन काट दिया। अहमद अली जब फातिमा से मिलने पहुंचे तो उसके ससुराल वालों ने पंचायत बुलाई। एक कागज पर बेटी का अंगूठा लगवाने के बाद उसे डेढ़ लाख रूपए का चेक दे दिया और कहा कि अब शादी खत्म हुई ।कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक आर एन मिश्र ने बताया कि महिला के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है ।

