उत्तर प्रदेश में दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। समाजवादी पार्टी ने इन दस सीटों में से छह विधानसभा सीटों के लिए प्रभारी घोषित कर दिए हैं। समाजवादी पार्टी द्वारा घोषित की गई लिस्ट के अनुसार, अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव को अंबेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रभारी बनाया है। उत्तर प्रदेश में जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होना है उनके नाम- मिल्कीपुर, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, कुंदरकी, खैर, गाजियाबाद, फूलपुर, मंझवा और मीरापुर हैं।
यूपी उपचुनाव: किस सीट से किसे बनाया है प्रभारी?
सोशल मीडिया पर जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में समाजवादी पार्टी ने 6 विधानसभा सीटों के प्रभारियों का ऐलान किया है। अंबेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा सीट शिवपाल सिंह यादव को प्रभारी बनाया गया है। वहीं मिल्कीपुर सीट से फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद, यूपी विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव को प्रभारी बनाया गया है।
मंझवा (मिर्जापुर) सीट से सांसद वीरेंद्र सिंह को प्रभारी बनाया गया है। करहल विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री चंद्रदेव यादव को प्रभारी बनाया गया है। फूलपुर विधानसभा के लिए इन्द्रजीत सरोज को प्रभारी नियुक्त किया गया है। सिसामऊ विधानसभा (कानपुर नगर) के लिए विधायक राजेन्द्र कुमार को प्रभारी बनाया गया है।
किसका पलड़ा है भारी?
लोकसभा चुनाव-2024 के परिणाम के बाद जहां एक तरफ समाजवादी पार्टी के हौसले बुलंद हैं, वहीं बीजेपी को हुए कई सीटों के नुकसान से पार्टी पर काफी असर पड़ता दिख रहा है। हालांकि बीजेपी ने उपचुनाव जीतने के लिए पूरी तरह कमर कसी हुई है।
ऐसे में बीजेपी के लिए मिल्कीपुर, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, कुंदरकी, खैर, गाजियाबाद, फूलपुर, मंझवा और मीरापुर की लड़ाई काफी अहम होने वाली है। सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच पिछले दिनों सामने आई तल्खियों की खबर भी अब शांत होती दिख रही हैं, ऐसे में बीजेपी मजबूती से उपचुनाव में सपा का मुकाबला करने वाली है।