आजकल भाजपा नेता ग्राम स्वराज अभियान के तहत दलितों के साथ चौपाल कर रहे हैं और दलितों के घर रात्रि प्रवास कर रहे हैं। इसी योजना के तहत गुरुवार को अलीगढ़ में भाजपा नेता अतरौली में खानपुर खिटौली गांव में पहुंचे। इन नेताओं में अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम, शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह आदि शामिल थे। इन भाजपा नेताओं ने खानपुर खिटौली गांव के दलित अनोखेलाल के घर चूल्हें पर बना भोजन भी किया। इस दौरान भाजपा नेता चूल्हे पर खाना बनाने के दौरान महिलाओं को होने वाली दिक्कतों पर चर्चा करते हुए धुएं की बुराई करते रहे। वहीं जिस दलित के घर इन नेताओं ने खाना खाया, उस घर को अभी तक उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन नहीं मिला है। बता दें कि इस गांव में 22 परिवारों को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन बांटे गए हैं, लेकिन दलित अनोखेलाल को अभी तक गैस कनेक्शन नहीं मिल सका है।

हैरानी की बात है कि भाजपा नेताओं ने अनोखेलाल के परिवार को उज्जवला योजना के गैस कनेक्शन दिलाने का कोई भरोसा तक नहीं दिलाया। उल्लेखनीय है कि अनोखेलाल अभी तक सरकारी योजनाओं के तहत सिर्फ एक शौचालय की सुविधा मिली है। अनोखेलाल की बड़ी बहु विधवा है, लेकिन उसे सरकार की तरफ से कोई पेंशन नहीं दी जाती। अनोखेलाल की पत्नी ने बताया कि वह गैस कनेक्शन के लिए एजेंसी के कई चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन आज तक कनेक्शन नहीं मिला है। हालांकि अनोखेलाल का परिवार नेताओं के उनके घर खाना खाने से काफी खुश है और उम्मीद कर रहा है कि देर-सबेर उनके परिवार को भी सरकारी सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता ग्राम स्वराज योजना के तहत एक रात गांव में बिता रहे हैं। इस दौरान नेताओं के साथ पूरा सरकारी अमला भी मौजूद होता है। योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य समेत कई नेता अब तक गांवों में रात्रि प्रवास कर दलितों के घर खाना खा चुके हैं। बीते दिनों इसी रात्रि प्रवास के दौरान तो उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक अधिकारी को बर्खास्त कर दिया था, क्योंकि अधिकारी ने मौर्य के गांव में रात्रि प्रवास के दौरान सरकारी स्कूल में एसी लगवा दिया था। इस बात से उप-मुख्यमंत्री इतने नाराज हुए कि उस अधिकारी को मौके से ही बर्खास्त करने का आदेश दे दिया था।