यूपी के आगरा में एक हत्याकांड से सनसनी मचा दी है। यहां एत्माद्दौला थाने के तहत जवाहर पुल पर 23-34 जनवरी की रात एक युवती का सिर कटा शव एक बोरे में मिला। लड़की का शरीर नग्न हालत में था। पुलिस की जांच में युवती की पहचान पार्वती विहार की रहवासी में हुई।

पुलिस के मुताबिक, लड़की संजय प्लेस के मारुति प्लाजा की छठवीं मंजिल स्थित एक प्राइवेट कंपनी में एचआर मैनेजर थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और महज 24 घंटे में हत्याकांड का खुलासा कर दिया।

पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा

पुलिस के मुताबिक यह हत्या त्रिकोणीय प्रेम के शक में हुआ है, मामले में आरोपी उसका प्रेमी विनय राजपूत निकला। पुलिस ने बताया कि कंपनी के ही ट्रांस यमुना कॉलोनी का रहने वाले विनय राजपूत ने ही इस हत्या का अंजाम दिया है। लड़की और विनय राजपूत एक कंपनी में काम करते थे, लड़की जहां एचआर मैनेजर थी तो विनय राजपूत वहीं कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता था।

पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच गहरे प्रेम संबंध थे, लेकिन पिछले छह माह से मिंकी किसी और से भी बात करने लगी थी, यह बात विनय को बहुत बुरी लग रही थी। लड़की के पिता एक कोल्ड स्टोरेज में काम करते हैं, उनकी तीन बेटियों में मृतका सबसे छोटी थी, जबकि दो लड़कियों की शादी हो चुकी है।

दोपहर को निकली थी युवती

मृतका ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद संजय प्लेस में मारुति प्लाजा की छठवीं मंजिल पर एक कंपनी में एचआर के रूप में काम कर रही थी। 23 जनवरी की दोपहर दो बजे वह घर से निकली थी, उसने परिजनों से भाई की शादी का कार्ड कूरियर करने की बात बताई थी।

जब रात आठ बजे तक वह घर नहीं पहुंची तो परिजन परेशान हुए और उसे फोन करने लगे, लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था। परिजन उसके ऑफिस पहुंचे, मगर वहां भी वह नहीं मिली। रात 10 बजे थाना ट्रांस यमुना पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। फिर पुलिस ने गुमसुदगी की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की।

उधर, रात करीब 1 बजे कुछ लोगों ने जवाहर पुल पर एक बोरा पड़ा था, इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरा खोला तो सिर कटी एक नग्न अवस्था में लड़की की लाश मिली। पुलिस लाश की शिनाख्त में जुट गई और सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने लगी।

सीसीटीवी में एक युवक स्कूटी पर बोरा लेकर जवाहर पुल की ओर आता दिखा, उधर पुलिस ने परिवार को शिनाख्त के लिए बुलाया, जहां देर रात परिजनों ने अपनी बेटी की शिनाख्त की।

युवक को पुलिस ने पकड़ा

इसके बाद आगरा पुलिस ने सीसीटीवी में उस युवक मृतका के साथ उसी स्कूटी पर एमजी रोड और हाईवे पर लगे कैमरों में देखा। इसके बाद पुलिस उस युवक की तलाश में जुट गई। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने कहा कि फिर दबिश देकर आरोपी विनय राजपूत का पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह मृतका से प्यार करता था, वह उससे शादी भी करना चाहती थी। दोनों ने परिजनों को इसकी जानकारी भी दे दी थी। पर बीते छह माह से वह किसी और से भी बात करने लगी थी, यह बात उसे बहुत बुरी लग रही थी। उसने जब मृतका को इस बात के लिए टोकना शुरू किया तो वह झगड़ने लगी। युवक ने पुलिस को बताया कि वह मृतका का रुपये भी देता था।

पूछताछ में युवक ने और क्या कहा?

पुलिस की पूछताछ में विनय ने कहा कि उसने मृतका का घटना वाले दिन ऑफिस बुलाया, फिर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद वह गुस्से में चाकू लेकर आया और उसके मृतका पर ताबड़तोड़ कई वार किए। गर्दन पर चाकू मारने के खून बहने लगा और वह जमीन पर गिर गई। इसके बाद विनय ने शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई।

इसके बाद उसने कूड़ा रखने वाली पॉलिथीन में शव को डाल दिया और पहचान न हो इसलिए चाकू से सिर को काट कर अलग कर दिया। इसके बाद शव को प्लास्टिक के बोरे में रख दिया और उसको पार्सल वाले टेप से लपेट दिया।

मृतका के सिर को अपने बैग में रख लिया और मृतका के स्कूटी से ही वह जवाहर पुल तक आया। वह बोरे को यमुना में फेंकना चाहता था लेकिन वह बोरे को उठा नहीं सका। वहां से कई राहगीर गुजर रहे थे जिन्हें देख वह बोरा पटककर झरना नाला की तरफ भाग गया। यहीं पर सिर, मोबाइल, और मृतका के कपड़ों और को ठिकाने लगा दिया। साथ ही शाहदरा के पास युवती की स्कूटी को छोड़ दिया और वहां अपने दोस्त को बुलाकर घर चला गया। आगे पढ़िए ‘पश्चिमी विचारों से प्रभावित होकर लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे युवा’, इलाहाबाद HC ने आजीवन कारावास की सजा रद्द की