Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में इस बात का खुलासा हुआ था कि अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत उससे रोज जेल में मिलने जाती थी। दोनों के बीच यह अवैध मुलाकात 4-5 घंटे की होती थी। अब्बास के इस मिलन में जेल अधिकारी भी उसका साथ देते थे।
अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निकहत की मुलाकात का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम को सम्मानित किया जाएगा। इसके तहत चार पुलिस कर्मियों को डीजी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। बता दें, गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में चित्रकूट जेल में बंद है।
बता दें कि बीते 11 जनवरी को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जिला जेल रगौली में बंद पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी अपनी पत्नी निकहत अंसारी से अवैध रूप से निजी रूम में मिल रहे थे। इसी दौरान जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला को इसकी भनक लग गई।
पुलिस ने अब्बास की पत्नी निकहत के पास कई आपत्तिजनक चीजें की थीं बरामद
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जेल के अंदर छापा मारा तो जेल अधीक्षक के पास वाले प्राइवेट रूम में दोनों अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निकहत को पकड़ा गया। इस दौरान निकहत के पास से कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की गईं। जिसके बाद पुलिस ने निकहत समेत सात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर निकहत और उसके ड्राइवर न्याज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
निकहत के बचाव में उतरे गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी
गाजीपुर (Ghazipur) के सांसद और अब्बास अंसारी के चाचा अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) ने निकहत अंसारी का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि चित्रकूट जेल विजिटर डायरी में क्या था या नहीं था यह उन्हें नहीं मालूम है, लेकिन निकहत अपने पति अब्बास से मिलने गई थी, यह सत्य है।
उन्होंने कहा कि रजिस्टर, जेल और परिसर सब जेल प्रशासन का है, ऐसे में नाम क्यों नहीं था, इसका जवाब उनके पास नहीं है। महिला होने के नाते निकहत ने गले में चेन, हाथ में कंगन पहन रखा था, जिसे गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है। निकहत के साथ बच्चे की देखरेख के लिए एक सहायक महिला भी थी। वह जेल के गेट पर खड़ी थी और बच्चा उस महिला की गोद में था। निकहत का लेडीज पर्स भी सहायता के लिए उसके साथ गयी महिला के पास ही था।