गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) के मदरसे में 11 वर्षीय छात्रा के साथ हुए बलात्कार के विरोध में कैंडल मार्च निकालकर दिल्ली भाजपा लोगों के निशाने पर आ गई है। बता दें कि बलात्कार की इस घटना के विरोध में दिल्ली भाजपा के नेताओं, जैसे मनोज तिवारी, महेश गिरी आदि ने सैंकड़ों लोगों के साथ मिलकर कल शाम इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकाला, जिसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने भाजपा की ही आलोचना शुरु कर दी। यूजर्स ने कहा कि दिल्ली भाजपा अपने ही सरकार के खिलाफ कैंडल मार्च निकाल रही है। वहीं कुछ लोगों ने दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की वकालत कर डाली। कुछ लोगों ने भाजपा की आलोचना करते हुए पार्टी पर बलात्कार जैसे मुद्दों पर राजनीति करने का आरोप लगाया।
क्या है मामलाः बता दें कि बीते सप्ताह पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में रहने वाली एक 11 वर्षीय छात्रा अचानक लापता हो गई थी। इसके बाद छात्रा के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने जांच के बाद रविवार को पीड़िता को गाजियाबाद के साहिबाबाद में एक मदरसे से मुक्त कराया था। पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि एक 17 वर्षीय लड़का उसे यहां लेकर आया था और उसके साथ बलात्कार किया। मेडिकल में भी बलात्कार की पुष्टि हो गई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी लड़को को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पीड़िता के परिजन मदरसे के मौलवी की गिरफ्तारी की भी मांग कर रहे हैं। हालांकि अभी तक पुलिस ने मौलवी को गिरफ्तार नहीं किया है। इसी मामले को लेकर दिल्ली भाजपा ने कल शाम इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकाला था। खबर मिली है कि अब उत्तर प्रदेश क्राइम ब्रांच की टीम इस मामले की जांच करेगी।
Lachar BJP apni hi sarkar kei against candle march kar rahi hai…Chi chi
— PB (@bothrapawan53) April 25, 2018
Delhi me rastrapati sasan lgna chahiye . Taki police governor k order se jald se jald karwayi kare..
— Sunil Yadav (@sunil238174) April 25, 2018
Very good Manoj Tiwari you have reiterated the India’s image of being a country of rapist… Rahulji is not in power so cant do much about rapes, but your party is in power and you people are protesting against rapes proves Inefficiency of you Government. The joke is on you now.
— utterlybutterly (@utterlybutterl2) April 25, 2018
उल्लेखनीय है कि बीती जनवरी माह में जम्मू के कठुआ इलाके में भी एक मासूम की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई थी। पीड़िता की हत्या और गैंगरेप के मामले की चार्जशीट दाखिल की गई थी, जिसके बाद यह मामला मीडिया की सुर्खियां बन गया था। पूरे देश में इस मामले पर लोगों का गुस्सा दिखाई दिया था। तब भी मासूम के बलात्कार और हत्या के विरोध में इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकाला गया था, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे।