US Women Diplomate on Delhi Road: ये बात सुनने में जरूर अजीब लगती है लेकिन है सोलह आने सच। अमेरिका (US) की चार महिला राजनयिक (Four Women Diplomats) अपनी बुलेट प्रूफ गाड़ियों (Bulletproof Vehicles) को छोड़कर ऑटो रिक्शा (Auto Rikshaw) से दफ्तर (Office) आती जाती हैं। दिल्ली (Delhi) की सड़कों (Roads) पर उन्हें ऑटो चलाते (Riding Auto) देखा जा सकता है। इन महिला अधिकारियों (Female Officers) ने सरकार से मिलीं बुलेट प्रूफ गाड़ियां भी छोड़ दी हैं।
रुथ होल्म्बर्ग (Ruth Holmberg) , जेनिफिर बायावार्टस (Jennifer Bywaters), शरीन जे किटरमैन (Shareen J Kitterman) और एनएल मेसन (Ann L Mason) ये अमेरिकी दूतावास (US Embassy) की चार महिला अफसर (Female Officer) हैं जिनका कहना है कि ऑटो (Auto) चलाना मजेदार ही नहीं बल्कि ये एक मिसाल है कि अमेरिकी अधिकारी (US Officers) भी आम लोगों (Common People) की तरह ही रहते हैं।
ऑटो (Auto)में लगवाया ब्लू टूथ डिवाइस (Blue Tooth Device)
न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में एनएल मेसन ने बताया, ‘इसके पहले मैंने कभी भी क्लच वाली गाड़ियां नहीं चलाईं थीं। मैं शुरू से ही ऑटोमेटिक कारों को चलाया है, लेकिन भारत में ऑटो चलाना एक नया अनुभव था। जब मैं पाकिस्तान में थी तब मैं बड़ी और शानदार बुलेटप्रूफ गाड़ियों में घूमती थी, लेकिन जब मैंने दफ्तर के बाहर ऑटो देखा तो मुझे ऐसा लगा कि मुझे इसको चलाना चाहिए। इस निश्चय के साथ ही मैं जैसे ही भारत आई तो मैंने एक ऑटो खरीद लिया। इसके बाद मेरे साथ रूथ, शरीन और जेनिफर ने भी ऑटो खरीद लिए।
एनएल मेसन (Ann L Mason) अपनी मां से हैं प्रेरित
एनएल मेसन (Ann L Mason) ने आगे बताया, ‘मुझे कुछ नया करने के लिए हमेशा मेरी मां से प्रेरणा मिलती रहती थी क्योंकि वो खुद भी हमेशा कुछ नया करती रहती थीं। मेरी मां ने मुझे नई चीजों के लिए मौके की तलाश के बारे में बताया। मेरी बेटी भी ऑटो चलाना सीख रही है। मैंने अपने ऑटो को अपने मुताबिक अपडेट किया है इसमें ब्लूटूथ डिवाइस लगा है इसके अलावा मेरे ऑटो में टाइगर प्रिंट वाले पर्दे भी लगे हैं।’
अमेरिकी डिप्लोमैट Shareen J Kitterman के पास पिंक ऑटो
भारतीय मूल की अमेरिकी डिप्लोमैट शरीन जे किटरमैन (Shareen J Kitterman) के पास गुलाबी रंग (Pink Colour) का ऑटो (Auto) है। शरीन जे किटरमैन का भारतीय कनेक्शन हैं वो भारत के कर्नाटक राज्य में पैदा हुईं थीं। उनके ऑटो के रियर-व्यू मिरर में अमेरिका और भारत दोनों देशों के झंडे लगे हैं। उनके पास US की सिटिजनशिप है।
रुथ होल्म्बर्ग (Ruth Holmberg) को पसंद है ऑटो चलाना (Ride Auto)
अमेरिकी अधिकारी रुथ होल्म्बर्ग (Ruth Holmberg) ने कहा- मुझे ऑटो चलाना बहुत पसंद है और अब मैं मार्केट भी इसी से जाती हूं, यहां लोगों से मिलती हूं। महिलाएं मुझे देखकर मोटिवेट भी होती हैं। मेरे लिए डिप्लोमेसी हाई लेवल पर नहीं है। डिप्लोमेसी का मतलब है लोगों से मुलाकात करना, उन्हें जानना और उनके साथ एक रिश्ता कायम करना। ये सब मैं ऑटो चलाते हुए कर सकती हूं। मैं हर दिन लोगों से मुलाकात करती हूं। ये डिप्लोमेसी के लिए जरूरी है।
लोगों को जानने के लिए आउट ऑफ द बॉक्स सोचना पड़ता है: Jennifer Bywaters
जेनिफर बायवाटर्स (Jennifer Bywaters) ने अपने ऑटो चलाने का अनुभव साझा (Share Auto Ride Experience) करते हुए बताया,’मैंने लोगों की अच्छाई देखी है। कई बार लोगों को जानने के लिए आपको आउट ऑफ द बॉक्स (Out of the Box) सोचना पड़ता है। मैं जब दिल्ली (Dlehi) में आई तो मेसन के साथ ऑटो में जाती थी बाद में मैंने अपना ऑटो खरीद लिया और इसे पूरी तरह से सीखा इसे चलाना कठिन था लेकिन मैंने इसे सीख लिया।’