Uri Attack: पाकिस्तानी आतंकियों के शिकार बने उरी पर एक बार फिर हमला हुआ। पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में नियंत्रण रेखा के पार बारामूला जिले में यह हमला किया। इंडिया टुडे के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ से की गई इस करतूत के चलते भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। पाकिस्तान ने एक बार फिर बिना किसी उकसावे के इस नापाक हरकत को अंजाम दिया।
भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाबः पाकिस्तान की इस हरकत का बाद में भारत ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तानी फायरिंग में घायल हुए जवान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। शुक्रवार (11 अक्टूबर) को राजौरी जिले में भी पाकिस्तान की तरफ से नियंत्रण रेखा का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की गई थी और मोर्टार फेंके गए थे।
अखनूर में भी शहीद हुआ घायल जवानः अधिकारियों के मुताबिक ऐसी ही घटना में जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में भी एक दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। फायरिंग के दौरान घायल हुए एक जवान की पहचान 25 वर्षीय नायक सुभाष थापा के रूप में हुई। उसे इलाज के लिए उधमपुर स्थित मिलिट्री कमांड हॉस्पिटल लाया गया था, लेकिन बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई।
https://youtu.be/iJxkT3Xt7AQ
गौरतलब है कि पाकिस्तान की तरह से सीजफायर का उल्लंघन लगातार होता रहा है। लेकिन फरवरी में पुलवामा हमले के बाद भारत की तरफ से आतंकियों पर पाकिस्तान में घुसकर की गई एयर स्ट्राइक के बाद इसमें काफी बढ़ोतरी हुई थी। इसके बाद जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार के बड़े फैसलों के बाद भी इस तरह की घटनाएं लगातार देखने को मिल रही है। एक तरफ पाकिस्तान कश्मीर के मसले को अंतरराष्ट्रीय मसलों पर उठाने की कोशिश करता रहता है, दूसरी तरफ उसी की जमीन पर पल रहे आतंकी और कई बार सेना भी भारतीय सीमा क्षेत्रों को निशाना बनाते हैं।