उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की एक बस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बारिश के चलते बस के अंदर पानी टपकते हुए दिख रहा है। ऐसे में यात्री बस के अंदर छाता खोलकर बैठे हुए बारिश से बचते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद डॉ अंबेडकर डिपो के फोरमैन (आजमगढ़ क्षेत्र) को निलंबित कर दिया गया। साथ ही सीनियर फोरमैन के खिलाफ विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही के निर्देश दे दिए गए हैं।
क्या है मामला: दरअसल, हाल ही में परिवहन विभाग की अंबेडकर डिपो की बस संख्या यूपी बीटी 4018 (आजमगढ़ क्षेत्र) का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बस की बदहाली की तस्वीर उजागर हुई थी। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बस की छत से पानी टपकने कारण यात्री बस में ही छाता लेकर यात्रा करने को मजबूर हैं।
National Hindi News, 19 September 2019 LIVE Updates: देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यही नहीं खिड़कियों से भी बारिश के पानी की बौछारों से यात्री परेशान थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद कई कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है।
#लखनऊ परिवहन विभाग की पोल खोलता हुआ वीडियो, यात्रियों ने वीडियो किया वायरल,बस की छत से पानी टपकने कारण यात्री छाता लेकर यात्रा करने को मजबूर @upsrtc_lko @vinodkapri @ParivahanUP @myogiadityanath @SureshKKhanna @swatantrabjp pic.twitter.com/ZAFnEYCjHv
— Journalist Neelesh chauhan (@NeeleshChauha) September 18, 2019
किस पर हुई कार्रवाई: मामले का संज्ञान लेते हुए यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ राज शेखर ने एक प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि 18 सितंबर को उनके पास एक यात्री ने उपरोक्त बस में छत से पानी टपकने और मजबूरन यात्रियों को छाता लगाकर बचाव करने का वीडियो व्हाट्स एप पर भेजा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल जांच के आदेश दिए। इसके बाद धीरेंद्र प्रसाद फोरमैन, लल्लन चतुर्वेदी सीनियर फोरमैन पर कार्रवाई का आदेश दे दिया। साथ ही प्रबंध निदेशक ने आदेश दिया कि इस तरह के कार्यों की पुनरावृत्ति न हो।