Rashtra-Pita Remark : महाराष्ट्र (Maharashtra) के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की पत्नी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को राष्ट्रपिता (Father Of Nation) बताते हुए दिए गए बयान के बाद अब सियासी प्रतिक्रिया सामने आने लगी है।
महाराष्ट्र (Maharashtra) कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने कहा है कि राष्ट्रपिता (Father Of Nation) एक हैं और उनकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती। अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को नए भारत का राष्ट्रपिता बता रही हैं।
क्या था पूरा बयान
महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर में एक लेखक संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंच पर एक इंटरव्यू के दौरान अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) ने प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) को राष्ट्रपिता बताया था। जब उनसे पूछा गया कि अगर प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपिता हैं तो महात्मा गांधी क्या होंगे ?
अमृता फडणवीस ने जवाब दिया कि के दो पिता हैं। एक इस युग से, एक उस युग से। वह स्पष्ट तौर पर कहती हुई सुनाई दीं कि महात्मा गांधी पुराने दौर के राष्ट्रपिता हैं जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस नए दौर के राष्ट्रपिता हैं। हालांकि उनके बयान के बाद काफी तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
कांग्रेस (Congress) ने दर्ज कराई आपत्ति
कांग्रेस ने अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) के इस बयान पर आपत्ति दर्ज कराई है। कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर (Yashomati Thakur) ने कहा कि बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) की विचारधारा (Ideology) को मानने वाले लोग बार-बार गांधीजी को मारने की कोशिश करते रहते हैं।
वह इस तरह की चीजें करते रहते हैं क्योंकि उन्हें झूठ बोलकर इतिहास बदलने और गांधीजी जैसे महान लोगों को बदनाम करने का जुनून सवार है। महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि बीजेपी का ‘न्यू इंडिया’ केवल कुछ दोस्तों को सुपर अमीर बनाने के लिए है जबकि बाकी आबादी भूखी रहती है। हमें इस ‘नए भारत’ की आवश्यकता नहीं है।