नकल पर नकेल के लिए लगातार सख्त होते जा रहे नियमों में अब एक नई तरकीब सामने आई है। उत्तर प्रदेश कंबाइंड एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी एंट्रेंस टेस्ट यानी यूपी कैटेट ने नियमों में एक और बदलाव किया है। नए नियम के मुताबिक अब छात्रों को परीक्षा के दौरान आधी आस्तीन वाले (हाफ स्लीव) शर्ट और स्लीपर चप्पल पहन कर जाना होगा। वहीं छात्राओं को ऐसा टॉप पहनना होगा जिसमें बटन न हो। बता दें कि इस बार यूपी कैटेट का आयोजन नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अयोध्या की तरफ से किया जा रहा है।
क्यों आया ये नियमः उत्तर प्रदेश में भी नकलची छात्रों की संख्या काफी ज्यादा थी। इसके चलते पारदर्शी तरीके से परीक्षाएं नहीं हो पातीं। कई बार छात्र-छात्राएं आस्तीन में, जूतों में, मौजे में और अन्य भी कई तरीकों से पर्चियां छिपाकर नकल करते पकड़े जा चुके हैं। छात्र पर्चियां न छिपा सकें इसीलिए हाफ स्लीव शर्ट, बटनलेस टॉप और स्लीपर चप्पल का यह नियम लाया गया है। इसके पहले सीसीटीवी कैमरे, औचक निरीक्षण जैसे काम पहले ही किए जा चुके हैं।
वही फोटो ले जाएं जो आवेदन में अपलोड किया थाः छात्रों को ड्रेसकोड के साथ-साथ पहचान संबंधी दस्तावेजों पर भी दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। प्रवेश पत्र के साथ-साथ पहचान पत्र और एक फोटो लाना होगा। फोटो वही ले जाना होगा जो ऑनलाइन आवेदन के समय अपलोड किया था।
National Hindi News, 29 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की अहम खबरों के लिए क्लिक करें
16 से 18 तक होगी परीक्षाः छात्रों को नए नियमों की जानकारी एडमिट कार्ड के साथ-साथ वेबसाइट के जरिए भी दी गई है। इस परीक्षा के फॉर्म 5 अप्रैल तक भरे गए थे, वहीं परीक्षा का आयोजन 16, 17, 18 मई को होगा। इसके लिए 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सबसे ज्यादा 12 सेंटर कानपुर में हैं। इसके बाद मेरठ में पांच, अयोध्या में चार जबकि बांदा, लखनऊ और वाराणसी में एक-एक सेंटर बनाए गए हैं।