Uttar Pradesh: यूपी के शाहजहांपुर में योगी सरकार में मंत्री लक्ष्मी नारायण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक सरकारी कर्मचारी से जूते पहनते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दौरान है जब मंत्री लक्ष्मी नारायण रामलीला मैदान में योग करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने खुद की तुलना भगवान राम से कर डाली। फिलहाल इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग मंत्री को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

दरअसल, 21 जून को विश्व योग दिवस के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रभारी मंत्रियों को अपने-अपने जिलों में रहने के निर्देश दिए थे। ऐसे में योगी सरकार में दुग्ध विकास मंत्री व प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी शुक्रवार को शाहजहांपुर में योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान जब योग करने के बाद मंत्री चौधरी उठे तो उनको एक सरकारी कर्मचारी ने अपने हाथों से जूते पहनाए। लेकिन इस बीच मौके पर मौजूद किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो बना लिया और उसे वायरल भी कर दिया। बता दें कि मंत्री चौधरी के साथ पूर्व केन्द्रीय ग्रह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयान्नद और डीएम अमृत त्रिपाठी भी मौजूद थे।

National Hindi News, 22 June 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Bihar News Today, 22 June 2019: आज की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सफाई में कही यह बात: जूते पहनने का वीडियो सामने आने के बाद मंत्री ने अपनी सफाई में कहा, ‘अगर कोई भैया, भतीजा या परिवार का कोई व्यक्ति यदि हमें जूता पहना दे, तो यह हमारा वह देश है जहां भगवान राम के खड़ाऊ रख के भरत जी ने 14 साल राज किया था, आपको तो इस बात की तारीफ करनी चाहिए।’ बता दें कि इस दौरान सोशल मीडिया पर मंत्री की खूब आलोचना हो रही है।