लखनऊ मंडल के सभी जेलों में गो सेवा केंद्र खोले जाएंगे और सड़कों पर घूमने वाली गायों को उनमें भेजा जाएगा। लखनऊ के कमिश्नर अनिल गर्ग ने मंडल के सभी जेल अधिकारियों को आदेश दिया है कि 31 जनवरी तक जेलों में गो सेवा केंद्र खोलने का इंतजाम किया जाए। स्थानीय मीडिया के मुताबिक कमिश्नर ने सभी जेल अधीक्षकों को कहा है कि वे जेलों की खाली जमीनों का ब्यौरा बनाकर पेश करें। जेलों में खुलने वाले गो सेवा केंद्र में गायों की सेवा कैदियों के जिम्मे होगी। गायों के लिए जेलों की जमीन पर घास भी उगाई जाएगी। यही नही, गायों से प्राप्त दूध को बेचा भी जाएगा। कमिश्नर ने निर्देश दिया है कि जेलों के गो सेवा केंद्र के लिए काम करने वाले कैदियों को मेहताना भी दिया जाएगा। स्थानीय मीडिया के मुताबिक गोसाईगंज कारागार इस मामले में पहले से स्थापित आदर्श नमूना है जहां जेल में 40 गायों की डेयरी चल रही है। गायों की देखभाल कैदियों द्वारा की जाती है। कमिश्नर गर्ग ने इस बाबत सभी मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे जनप्रतिनिधियों से गायों के चारे आदी का इंतजाम करने के लिए कहें।

बता दें कि यूपी में छुट्टा जानवरों विशेषकर गायों के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इनकी वजह से सड़क हादसे हो जाते हैं और छुट्टा गायों से खेती को भी नुकसान होता है। राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार कई मौकों पर गायों के कल्याण की बातें कर चुकी है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली सरकार भी गायों के लिए कल्याणकारी कदम उठा रही है। राजस्थान में अवारा और भटकी हुई गायों का संरक्षण करने वाले शख्स को राज्य सरकार गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर सम्मानित करेगी।

दिल्ली सरकार गायों के लिए पीजी हॉस्टल खुलवाने जा रही है। दिल्ली सरकार में मंत्रीननन गोपाल राय के मुताबिक हॉस्टल्स में गायों की सभी प्रकार की देखभाल की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस काम को कैसे अंजाम दिया जाएगा, इसकी रूपरेखा एनीमल हसबेंडरी डिपार्टमेंट के अधिकारियों और संबंधित विभागों से बातचीत के बाद तैयार होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली सरकार द्वारा खोले जाने वाले गायों के पीजी हॉस्टल्स की सुविधा का लाभ उठाने के लिए गाय मालिक को एक तय रकम अदा करनी होगी। वहीं, दिल्ली सरकार उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी जो अपनी गायों को आवारा छोड़ देते हैं। इसके लिए केजरीवाल सरकार पालतू पशुओं में माइक्रोचिप लगाने पर विचार कर रही है।