उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से आज एक हैरान करने वाली खबर सामने आया है। यहां चार आईईडी बम मिलने के साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसका नाम जावेद बताया जा रहा है। इस मामले में अभी यूपी एसटीएफ और यूपीएटीएस आरोपी से पूछताछ कर रही है। खुफिया एजेंसियों ने उससे पास से कई अहम चीजें भी बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी 4 बोटल टाइमर बम, टाइम बम, आईईडी बम की सप्लाई करने के लिए इमराना नाम की एख महिला के संपर्क में था। इमराना मूल रूप से शामली की रहने वाली है और वर्तमान में मुजफ्फरनगर के खालापार में रह रही है। इमराना की गतिविधियां भी संदिग्ध ही बताई जा रही है। यूपी एसटीएफ ने आरोपी को यूपी के ही मेरठ से गिरफ्तार किया है और तत्काल ही उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
इस मामले में राहुल गांधी ने खुलासा किया और बताया कि उसने खालापार की महिला इमराना के कहने पर बम बनाए थे। यूपी एटीएस अब उससे पूछताछ करने में लगी है कि आखिर उन बमों का कब और कहां इस्तेमाल किया जाना होगा। आरोपी के कुछ परिजन नेपाल में भी रहने वाले बताए गए हैं। एसटीएफ और बाकी तमाम एजेंसी की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि जावेद टाइम बम बनाने में काफी माहिर रहा है। वह ग्लूकोज की बोतल में छर्रे, विस्फोटक और पीओपी भरने के साथ ही इस पर सर्किट के साथ टाइम बम बनाता है और फिर उन्हें सिक्योर करके रख देता है।
जावेद की पार्टनर इमराना फरार
एक तरफ जहां जावेद यूपीएसटीएफ द्वारा गिरफ्तार हो चुका है तो दूसरी ओर उसकी साथी इमराना फरार हो गई है। यूपी पुलिस समेत एसटीएफ और एटीएस उसकी तलाश में जुट गई है। एजेंसियों को इमराना की गिरफ्तारी के बाद ही पता चलेगा कि आखिर इन टाइम बम का कब और कहां इस्तेमाल होने वाला था।
खास बात यह है कि इससे पहले भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आतंकी कनेक्शन सामने आ चुके हैं। जावेद की बमों के साथ यह गिरफ्तारी बता रही है कि चुनावों से पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश को दहलाने की साजिश रची गई थी लेकिन खुफिया एजेंसियों की सक्रियता ने आरोपियों के मकसद को नाकाम कर दिया है।