अभी तक ड्रोन का उपयोग बॉर्डर इलाकों में, शादी-विवाह के मौके पर अच्छी फोटो और वीडियो बनाने के लिए प्रयोग किया जाता रहा है लेकिन क्या आपने सोचा है कि ड्रोन का इस्तेमाल कभी चोरी के लिए किया जा सकता है? आपको ये सुनकर शायद अटपटा लग रहा हो, लेकिन जानकारी ऐसी ही आ रही है। हालांकि प्रशासन ने इस बात को पूरी तरह से नकार दिया है। यूपी के शाहजहांपुर जिले में ड्रोन को लेकर अफवाहों के बीच प्रशासन ने एक बैठक कर गलत सूचना फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिये थानावार पुलिस कर्मियों को अलर्ट करने के अलावा दो टीम का गठन किया है।

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को बताया कि शाहजहांपुर जिले में घरों में चोरी करने के मकसद से टोह लेने के लिये ड्रोन उड़ाए जाने की अफवाह सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही हैं लेकिन ऐसे सभी दावे पूरी तरह से गलत हैं। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि लोग इन अफवाहों से डरे नहीं और सोशल मीडिया पर मिली ऐसी किसी सूचना को साझा नहीं करें।

250 ग्राम से ज्यादा के ड्रोन पर लेनी हुई अनुमति

डीएम ने आगे कहा कि ड्रोन उड़ाने से पहले जिला प्रशासन से इसकी इजाजत लेनी होगी और ड्रोन उड़ाने का मकसद एवं उसे कितने इलाके में उड़ाया जाएगा, यह भी बताना होगा। सिंह ने कहा, ‘ड्रोन उड़ाने वालों को अपने संबंधित थानों को भी दिन, तारीख और समय बताने के अलावा जिला प्रशासन की अनुमति का पत्र दिखाना होगा।’

चलती एंबुलेंस से बीच सड़क पर शव फेंकने का सामने आया वीडियो, जाने क्या है सच्चाई? पुलिस ने बताया पूरा मामला

सिंह ने कहा कि लोग सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट की सच्चाई को समझे बगैर उसे साझा कर देते हैं और प्रशासन ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करेगा जिसमें गैंगस्टर तथा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की कार्रवाई भी शामिल की जा सकती है। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि सोशल मीडिया पर ऐसी भ्रामक खबरें फैलाई जा रही है कि ड्रोन का इस्तेमाल घरों में चोरी करने के लिये किया जा रहा है तथा इन दावों की पड़ताल करने पर पता लगा कि वे सभी फर्जी हैं।

उन्होंने कहा, ‘हमने ग्राम सुरक्षा समितियों के अलावा संबंधित सिपाहियों, दारोगा तथा चौकीदारों के साथ-साथ महिला पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए हैं कि वे लोग गांव में जाकर ग्रामीणों को जागरूक करें।’ द्विवेदी ने बताया कि 250 ग्राम तक के ड्रोन को शादी समारोह में उड़ाने की इजाजत है लेकिन इससे अधिक वजन के ड्रोन उड़ाने के लिए प्रशासन से लिखित में इजाजत लेनी होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर लगातार नजर रख रही है और भ्रामक पोस्ट साझा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।