Yogi Model in Karnataka: यूपी में योगी सरकार द्वारा अपराधियों के एनकाउंटर की नीति की कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि कर्नाटक में भी अपराध पर लगाम लगाने के लिए योगी सरकार के इस मॉडल को लागू करना होगा। इस बयान के बाद सत्ता पक्ष और विरोधियों के बीच राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।

उत्तर प्रदेश के संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कर्नाटक सीएम के बयान पर कहा, “मेरा मानना है कि उन्हें अपना मॉडल लागू करना चाहिए। यूपी में बुलडोजर मॉडल है। लोगों का हैरेसमेंट हो रहा है। इसमें खास तौर पर मुलसमानों, पिछड़े और दलितों की आवाज को दबाया जा रहा है, इसके लिए बुलडोजर का इस्तेमाल हो रहा है। लोगों को अपनी जुबान खोलने से रोका जा रहा है।”

सपा सांसद ने कहा कि नफरत के इस नारे को खत्म करना चाहिए। यह देश किसी एक का नहीं सबका है। हम चाहते हैं कि देश आगे बढ़े लेकिन देश का विकास तब तक नहीं होगा, जब तक सभी को एक निगाह से नहीं देखा जाएगा।

भाजपा सांसद ने क्या कहा:

बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने सपा सांसद के बयान पर कहा कि उत्तर प्रदेश को लेकर कर्नाटक सीएम ने तारीफ की है, क्योंकि यूपी उस लायक है। 2017 से पहले राज्य में जो हालात थे, उससे जनता त्रस्त थी। यहां 2017 से पहले कोई कानून व्यवस्था नहीं थी। जाति धर्म के नाम पर सरकारें चलती थीं।

कर्नाटक सीएम ने क्यों की योगी मॉडल अपनाने की बात:

बता दें कि कर्नाटक में सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील दक्षिण कन्नड़ जिले में 26 जुलाई की रात भारतीय जनता युवा मोर्चा के 32 साल के कार्यकर्ता प्रवीण नेत्तारू की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद कर्नाटक में भाजपा सरकार को पार्टी कैडर के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। लोग राज्य में योगी मॉडल लागू करने की मांग कर रहे हैं।

इस बीच कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि वह “राष्ट्र-विरोधी और सांप्रदायिक तत्वों” से लड़ने के लिए “योगी मॉडल” को अपनाने के लिए तैयार हैं।