उत्तर प्रदेश में शनिवार को राज्यसभा की 11 सीटों के लिए मतदान के दौरान भाजपा विधायक विजय बहादुर यादव ने क्रॉस वोटिंग करने का एलान किया। वहीं भाजपा की एक अन्य विधायक कृष्णा पासवान ने वोट न डालने देने का आरोप लगाया। वोटिंग के दौरान सपा सपा और भाजपा के विधायकों के बीच कहासुनी हुई और जमकर आरोप लगाए गए।
भाजपा विजय बहादुर यादव ने सपा के पक्ष में मतदान करने का ऐलान किया। यादव ने कहा, ”मैंने अखिलेश सरकार द्वारा कराए गए विकास के आधार पर सपा के पक्ष में वोट किया है और मैं किसी भी बलिदान के लिए तैयार हूं।” खागा फतेहपुर से भाजपा विधायक कृष्णा पासवान का आरोप है कि सपा ने उन्हें मतदान करने से रोका।
SP MLAs are goons who are openly not letting us cast our vote, they have been exposed: Krishna Paswan, BJP #RSPolls pic.twitter.com/ONiz8TIpHz
— ANI UP (@ANINewsUP) June 11, 2016
अपने भाई के साथ शुक्रवार को विधान परिषद् के चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने वाले सपा विधायक गुड्डू पंडित ने आरोप लगाया कि उन्हें और उनके भाई को जान से मारने की धमकी मिली है। गुड्डू पंडित ने कहा, ”हमें जान से मारने की धमकी मिली है।” उनके भाई मुकेश शर्मा ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत की है। यह भी बताया कि उन्होंने कॉल रिकार्ड कर ली है।
राज्य सभा चुनाव: मायावती की मदद से चार राज्यों में भाजपा को मात देगी कांग्रेस
इधर, अखिलेश सरकार में मंत्री अभिषेक मिश्रा ने पार्टी के सभी सातों उम्मीदवारों की जीत का दावा किया है। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और वर्तमान में विधायक रीता बहुगुणा जोशी ने भरोसा जताया कि पार्टी के एकमात्र उम्मीदवार कपिल सिब्बल की जीत सौ फीसदी निश्चित है। चार सदस्यीय पीस पार्टी के अध्यक्ष मोहम्मद अयूब ने कहा कि पार्टी के सभी विधायक कांग्रेस को वोट देंगे और जो ऐसा नहीं करेगा उसके खिलाफ संविधान सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
UP में क्रॉस वोटिंग से हड़कंप? MLC चुनाव में BJP को दूसरी पार्टियों से मिले 10 वोट
उत्तर प्रदेश में 11 सीटों के लिए सपा ने सात, बसपा ने दो, कांग्रेस और भाजपा ने एक-एक उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि प्रीति महापात्रा निर्दलीय के रूप में 12वीं उम्मीदवार हैं, जिनके कारण चुनाव की नौबत आयी है। चूंकि महापात्रा के प्रस्तावकों में भाजपा के भी 16 विधायक शामिल थे, राजनीतिक हलकों में अनाधिकारिक रूप से उन्हें भाजपा का ही दूसरा प्रत्याशी माना जा रहा है।
प्रीति महापात्रा के पति 403 विधायकों से मिले, परेशान कांग्रेस और कपिल सिब्बल मायावती के सहारे
