उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को लेकर योगी सरकार भले ही लाख दावे करे, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। अलीगढ़ के सरकारी स्कूल में इसकी असलियत देखने को मिली। मामला प्राथमिक विद्यालय, बेला मार्ग का है। यहां एक ही कमरे में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के छात्र पढ़ते हैं, लेकिन शोर के कारण बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। वहीं वीडियो देख कर लोगों ने पूछा कि डबल इंजन में यह हाल है।

स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा ने बताया कि वो कक्षा 4 में पढ़ती है। एक रूम में पढ़ाई नहीं हो पाती। इसके लिए अलग-अलग कमरे होने चाहिए। उसने बताया कि 1 से लेकर क्लास 5 के बच्चे एक ही कमरे में पढ़ते हैं।

बालक पाठशाला संख्या-44 स्कूल की प्रधानाचार्य प्रीती वर्मा ने बताया कि यहां कैंपस में तीन स्कूल संचालित हैं। इसमें बालक पाठशाला संख्या- 29 और कन्या पाठशाला संख्या- 41, तीसरा बालक पाठशाला संख्या- 44 है। उन्होंने बताया कि एक कमरे में चार और पांच क्लास के बच्चे बैठते हैं। एक कमरे में प्रथम और द्वितीय क्लास के बच्चे बैठते हैं, जबकि एक कमरे में तीसरे क्लास के बच्चे बैठते हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि जितने कमरे हैं, उसी हिसाब से बच्चों के बैठने की व्यवस्था की जाती है। ऐसी स्थिति में बच्चों और अध्यापक दोनों को असुविधा होती है। कमरों की कमी के कारण पढ़ाई में भी व्यवधान पैदा होता है। चौथी क्लास के बच्चों को पढ़ाओ तो पांचवीं क्लास के बच्चों को दिक्कत होती है।

कन्या प्राथमिक विधालय-22 प्रधानाचार्य हुस्नारा ने बताया कि यहां एक कमरे में 5 कक्षाएं चल रही हैं और बच्चों की 30 से 40 संख्या है। इससे काफी परेशानी है, क्योंकि हम बच्चों को एक तरह की चीज़ें नहीं पढ़ा पा रहे हैं। इससे बच्चे भी असहज हैं। हमारी मांग है कि हर कक्षा के लिए एक कमरा हो। किसी एक क्लास के लिए टीचर उपलब्ध नहीं हैं। हर क्लास के लिए अलग-अलग टीचर हो, जिससे पढ़ाई में भी दिक्कत न हो और बच्चे भी आसानी से अपनी पढ़ाई कर सकें।

बीएसए बोले- जोर-शोर से चल रही पढ़ाई
इस पूरे मामले पर बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया, ‘वहां कक्ष कम हैं और हमें सरकारी ज़मीन नहीं मिल रही है, इसलिए नगर क्षेत्र में स्कूल बनने में दिक़्कत हो रही है। इसको हल किया जा रहा है। पढ़ाई जोर-शोर से चल रही है और आने वाले समय में टीचर की कमी को भी पूरा करेंगे। यह मामला संज्ञान में है।

सोशल कमेंट्स-
यह मामला सामने आने के बाद लोगों ने अपनी राय भी व्यक्त की है। गुरुघंटाल नाम के यूजर ने लिखा- ‘ यूपी वालों को तो इस पर प्राउड फील करना चाहिए। एक देश, एक टैक्स का सपना पूरा होने के बाद एक कमरा, सभी क्लास का सपना भी पूरा हो गया। निलाद्री नाम के एक यूजर ने अपनी राय व्यक्त करते हुए लिका-‘डबल इंजन सरकार का विकास’।