यूपी के प्रतापगढ़ से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक मौलाना बच्चों को रायफल चलाना सिखा रहा है। वीडियो के वायरल होने पर गुरुवार को पुलिस ने मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक बीते 10 जुलाई को प्रतापगढ़ जिले के इब्राहिमपुर गोपालपुर क्षेत्र में बकरीद के दिन इंतजार नाम का मौलाना अपनी लाइसेंसी राइफल से बच्चों को फायरिंग करना सिखा रहा था।
वायरल हो रहे 30 सेकंड के वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि मौलाना के घर बकरीद के दिन लोगों का जमावड़ा लगा था। इसी दौरान मौलाना ने अपनी लाइसेंसी राइफल से बच्चों को राइफल चलाना सिखाया। उसने कारतूस लोड करने से लेकर फायरिंग करना सिखाया। फायरिंग करने के दौरान लोग वहां ठहाके लगाते भी दिख रहे हैं।
वहीं कंधई कोतवाली प्रभारी त्रिलोकी नाथ पांडेय ने जानकारी दी कि वायरल वीडियो के आधार पर जांच की गई और मौलाना इंतजार को गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है, “मौलाना रायफल चलाने की ट्रेनिंग पहले भी दे चुका है। लोग कई बार राइफल फायरिंग सीखने के लिए उसके पास जाते हैं।”
इस मामले में SP सतपाल अंतिल ने कहा, “रायफल सहित फायरिंग करने वाले युवक की गिरफ्तारी हुई है। रायफल का लाइसेंस मौलाना इंतजार के नाम पर है। मामले में और पूछताछ की जा रही है।”
दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है:
प्रतापगढ़ जिले के गोपालपुर गांव के इस मामले में पुलिस ने नाबालिगों से फायरिंग करवाने के आरोप में दो लोगों की गिरफ्तारी की है। वीडियो में आरोपी इंतजार हुसैन सऊदी शेख की पोशाक में था। बता दें कि इंतजार सऊदी अरब में रहता है और बकरीद के मौके पर गांव आया हुआ था।
प्रतापगढ़ पुलिस ने दी जानकारी:
इस मामले में ASP प्रतापगढ़ एसपी सिंह का एक वीडियो बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा, “21 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जोकि थाना कंधई से संबंधित है। जिसमें इंतजार हुसैन की 315 बोर की रायफल से कुछ राउंड फायरिंग की गई। वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस द्वारा इंतजार हुसैन और उसके सगे भाई गुलजार हुसैन को गिरफ्तार किया गया। मौके से रायफल बरामद की गई। इसमें विधिक कार्रवाई की जा रही है।” पुलिस ने जानकारी दी कि रायफल के लाइसेंस को भी रद्द किया जाएगा।