उत्तर प्रदेश के कासगंज में तीन युवकों को अवैध निर्माण का विरोध करना भारी पड़ गया। गांव के प्रधान ने युवकों को खंभे से बांधकर जमकर पीटा। युवकों के हाथ पैर में रस्सी बांधकर पिटाई की गयी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आयी।
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि ढोलना थाना क्षेत्र के वाहिदपुर माफी में दिनेश, ओमवीर और गोपाल नाम के तीन युवकों के हाथ पैर को गांव के प्रधान और उसके गुंडों के द्वारा पोल से बांध दिया गया और उनकी जमकर पिटाई की गयी।जानाकारी के अनुसार गांव के प्रधान नरेश बाबू और उसके भाई रणवीर सिंह का पीड़ितों से एक प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा था, मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
मामला अदालत में होने के बाद भी प्रधान के द्वारा इस जमीन पर निर्माण करवाया जाने लगा। जिसका युवकों ने विरोध किया, बदले में प्रधान ने युवकों की जमकर पिटाई करवा दी। पीड़ितों का कहना है कि उनके पास कोर्ट की तरफ से स्टे ऑर्डर भी है। घटना को लेकर कासगंज के एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मामले को लेकर सोशल मीडिया में लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। जीतू भईया नाम के एक ट्विटर यूजर (@Jeetu9856) ने लिखा कि गुंडे तो यूपी छोड़कर भाग गये थे फिर भी यूपी में गुंडा राज चल रहा है। कानून व्यवस्था पर ध्यान न देकर सरकार सिर्फ प्रचार जीवी बन गयी है।
जस्ट इंडियन नाम के एक यूजर ने तंज करते हुए लिखा कि अब राम राज्य में ये भी न हो तो विश्व के सबसे अच्छा मुख्यमंत्री का क्या फायदा? जय हिंद नाम के एक यूजर ने लिखा कि उम्मीद है अपराधियों एवम पीड़ितों के जाति धर्म को किनारे रख कर यहां भी संपत्ति कुर्क और गैंगस्टर एक्ट वाला समाधान प्रयोग में लाया जाएगा।