OP Rajbhar: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से गठबंधन टूटने के बाद से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) प्रमुख ओम प्रकाश राजभर अक्सर बीजेपी की तारीफ करते नजर आते हैं। सपा के साथ गठबंधन में आने से पहले वे बीजेपी (BJP) के साथ थे। सपा से अलग होने के बाद कई बार राजभर सपा को लेकर टिप्पणी करते नजर आए हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उनसे सवाल किया गया कि वे जिस पार्टी के साथ होते हैं उसकी बुराई करते हैं। इस पर ओपी राजभर ने कहा कि मैं सच कहता हूं।

एबीपी के एक कार्यक्रम के दौरान उनसे सवाल किया गया कि आप बसपा से नेता बने, चुनाव लड़े बीजेपी के संग आ गए तो बसपा की बुराई की। फिर बीजेपी से आप मंत्री हो गए, तो अपनी सरकार को ही अपशब्द कहने लगे। फिर वहां से हटकर समाजवादी पार्टी में गए, तो उनको भला-बुरा कहने लगे।

इसके जवाब में ओपी राजभर ने कहा, “सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम बागी हैं। अगर आप किसी के साथ खेती करें, तो हिस्सा लेने के लिए झगड़ा नहीं करेंगे? तो ये चीजें स्वाभिवक हैं, यही दुर्गती है। नेता जो अपने समाज की अगुआई करते हैं, वो अगर अपने हक के लिए अपने दल के अंदर लड़ते, तो ये दुर्गती नहीं होती। नेता चुनकर आते हैं।”

सपा कार्यालय के बाहर लगे ओपी राजभर की नो एंट्री के पोस्टर

बता दें कि कुछ दिन पहले लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पोस्टर लगाया गया था, जिसमें ओपी राजभर का सपा कार्यालय में प्रवेश निषेध बताया गया था। इस पर ओपी राजभर के बेटे अरुण राजभर ने कहा था कि सपा गुंडों की पार्टी है, उनके ऑफिस में जाना ही कौन चाहता है।

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे ओपी राजभर

ओपी राजभर कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उन्हें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद का फोन आया था। राजभर ने कहा कि इसको लेकर वह पार्टी नेताओं से बात कर इस पर फैसला लेंगे कि वो कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे कि नहीं होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के साथ हमारी पूरी सहानुभूति है।