उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पुलिसकर्मियों की लापरवाही के चलते एक मासूम को जान हाथ धोना पड़ा। वहीं, कई अन्य लोग घायल हो गए हैं। घटना नगर कोतवाली इलाके के चंदोई गांव की है। दरअसल शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने यूपी-100 की गाड़ी से एक मासूम को रौंद दिया। इस घटना में मौके पर ही मासूम मौत हो गई।
इस दौरान गाड़ी में बैठे दो पुलिसकर्मी और दो मुल्जिम भी घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इस घटना की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना की खबर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि कक्षा चौथी का छात्र फरमान सड़क के किनारे आम के पेड़ से आम तोड़ रहा था इस दौरान यूपी 100 की एक गाड़ी बच्चे को रौंदते हुए अनियंत्रित होकर पलट गई।
घटना के बाद आनन-फानन में फरमान को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पुलिस की गाड़ी से मारे गए बच्चे को लेकर जमकर हंगामा किया गया। एसपी मनोज कुमार सोनकर का कहना है कि इस घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जांच के बाद जो दोषी पाया जाएगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।