UP Police Constable Recruitment: यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा, आगरा में शुक्रवार को दूसरी पाली में सेंटा क्लॉज इंटर कॉलेज धनौली, मलपुरा में एक मुन्नाभाई पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जो 20 हजार रुपये लेकर दूसरे की जगह परीक्षा देने आया था। अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक जांच करते समय इसका खुलासा हुआ। कॉलेज के प्रिंसिपल की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ थाना मलपुरा में मुकदमा लिखा गया है। पुलिस अभी जाँच कर रही है।

बता दें कि यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा में शुक्रवार को मलपुरा के सेंटा क्लॉज इंटर कॉलेज धनौली में दूसरी पाली की परीक्षा चल रही थी।अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक जांच करते समय भूपेंद्र नाम का व्यक्ति जो कि बलीपुरा, नंगला खंगर, फिरोजाबाद का निवासी है, जांच होने पर पकड़ा  गया। पूछने पर इस मुन्नाभाई ने बताया कि वो आरोपी उमेश कुमार पुत्र मान सिंह निवासी नगमा सलेम, सादाबाद की जगह परीक्षा दे रहा था। शक होने पर भूपेंद्र पूछताछ में हड़बड़ा रहा था क्योंकि उसे चोरी पकड़े जाने का आभास हो गया था। जांच में मिले प्रवेशपत्र पर नाम तो आरोपी उमेश का था, लेकिन फोटो भूपेंद्र का लगा हुआ था।

पुलिस द्वारा सख्ती से पूछने पर भूपेंद्र ने बताया कि 20 हजार रूपये की एवज में वह उमेश के स्थान पर परीक्षा देने आया था। फिलहाल कॉलेज की प्रिंसिपल ओमवती यादव ने उसे पुलिस के हवाले करवा दिया है। आरोपी के खिलाफ थाना मलपुरा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ जांच चल रही है, पुलिस पता लगा रही है कि कहीं इसके पीछे कोई बड़ा रैकेट तो नही है। पुलिस कड़ी कार्यवाही की बात कह रही है।