UP PCS Result 2017: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2017 का परीक्षा का फ़ाइनल परिणाम जारी कर दिया है। PCS 2017 की परीक्षा में प्रतापगढ़ के अमित शुक्ला ने टॉप किया है। जबकि दूसरे स्थान प्रयागराज के अनुपम मिश्रा और तीसरे स्थान प्रतापगढ़ की ही मीनाक्षी पांडेय रहीं। टॉपर्स में एक बात कॉमन रही कि इन सभी ने पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया से दूरी बनाने के साथ-साथ योजनाबद्ध और समयबद्ध तरीके से अपनी स्टडी पर ध्यान दिया। बता दें कि इन टॉपर्स में कोई 30 लाख पैकेज की नौकरी छोड़कर आया तो किसी ने आंखों की रोशनी गंवा कर तैयारी की। आइए जानते हैं इन टॉपर्स की कहानी, उन्हीं की जुबानी
UP PCS 2017 टॉपर अमित: अमर उजाला से बात करते हुए पीसीएस परीक्षा में टॉप करने वाले प्रतापगढ़ के अमित शुक्ला ने बताया कि PCS 2015 में असफल होने के बाद 2016 में उनका चयन वाणिज्य अधिकारी के पद पर हो गया था। लेकिन वह इससे संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने फिर से पूरी मेहनत के साथ तैयारी की और UP PCS 2017 की परीक्षा में टॉप करते हुए पहला स्थान हासिल किया। बकौल अमित हर 3 दिन का एक गोल सेट करने बाद आधे दिन का ब्रेक लेता और फिर पढ़ाई में जुट जाता था। अमित का कहना है कि किसी भी प्रतियोगी छात्र को अपना मूल्यांकन जरूर करना चाहिए कि वह तैयारी में खुद को कहां खड़ा पाता है। फिर इसी मूल्यांकन के आधार पर खुद को अपडेट करते रहना चाहिए।

सेकेंड टॉपर की जुबानी: पीसीएस परीक्षा में दूसरा स्थान पाने वाले प्रयागराज के अनुपम मिश्रा ने बताया कि उन्होंने एक अमेरिकन कंपनी में 15 लाख सालाना का पैकेज छोड़कर इस एग्जाम में भाग लिया था। बकौल अनुपम नौकरी छोड़ते वक्त कंपनी ने 30 लाख सालाना का पैकेज देने का ऑफर दिया था लेकिन मैंने दादा जी खातिर नौकरी छोड़ दी और तैयारी में जुट गया, क्योंकि दादा जी का सपना था कि मैं पीसीएस बनूं। उन्होंने बताया कि अब वह आईएएस बनने की कोशिश करेंगे लेकिन कोचिंग की नहीं लेंगे।
तीसरे टॉपर ने कही यह बात: पीसीएस परीक्षा में तीसरा स्थान पाने वाली प्रतापगढ़ की मीनाक्षी पांडेय को 2016 में नायब तहसलीदार का पद मिला था। लेकिन वह उससे संतुष्ट नहीं हुईं और उन्होंने दूसरी बार 2017 में एग्जाम दिया और यूपीपीसीएस 2017 में तीसरा स्थान हासिल किया। मीनाक्षी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ अपने गुरुजनों को दिया है। बकौल मीनाक्षी प्रतियोगी छात्रों को एनसीआरटी की किताबों को पढ़ना चाहिए। साथ ही करेंट अफेयर्स के लिए किसी विश्वसनीय मैगजीन से तैयारी करनी चाहिए।
कानपुर के अवधेश की कहानी है दिलचस्प: यूपी के कानपुर निवासी अवधेश कुमार कौशल का आंखों की रोशनी जाने के जूनून कम नहीं हुआ। अवधेश ने पीसीएस एग्जाम पास किया है, जिसके बाद उनका चयन जिला दिव्यांग कल्याण में हो गया। 2015 में ही आंखों की रोशनी जाने के बाद से मदद के लिए अवधेश की पत्नी उनके साथ कोचिंग जाती और नोट्स तैयार करती थी। लेकिन दोनों की मेहनत रंग लाई और अवधेश ने पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर ली।
निधि ने हासिल की पांचवीं रैंक: मुरादाबाद की रहने वाली निधि डोढ़वाल ने इस परीक्षा में 5वां स्थान हासिल किया है। निधि के मुताबिक, उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था पीसीएस की परीक्षा में उन्हें ये मुकाम हासिल होगा। उन्होंने बताया कि 2018 की PCS प्री का एग्जाम दे चुकी हैं और अभी मेंस की तैयारी कर रही हैं। निधि ने भी तैयारी के लिए सोशल मीडिया से दूरी बनाई थी।