Crime News: यूपी के नोएडा सेक्टर-120 में आम्रपाली जोडियैक सोसायटी में एक रेप आरोपी द्वारा सोसायटी गार्ड को गाड़ी से कुचलने का मामला सामने आया है। इस वाकये का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल रहा है। बताया जा रहा कि गाड़ी चलाने वाला शख्स रेप मामले में वांछित है और पुलिस से बचने के चलते भाग रहा था। इसी दौरान उसने सोसायटी में तैनात सुरक्षाकर्मी पर कार चढ़ा दी।

यह मामला नोएडा की एक पॉश सोसायटी का है। सोसायटी में रहने वाला रेप का आरोपी जनरल मैनेजर (GM) है। सोसायटी में पुलिस के पहुंचने पर आरोपी फरार हो गया। वहीं जब सोसायटी गार्ड ने आरोपी को रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने सिक्योरिटी इंचार्ज संग कई गार्ड्स को गाड़ी से कुचलने की कोशिश की। मामले का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

पुलिस ने क्या कहा:

नोए़डा डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि हमें जानकारी मिली कि रेप के एक मामले में वांछित आरोपी नीरज सिंह आम्रपाली जोडियैक सोसायटी में है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस जब वहां पहुंची तो उसने भागने का प्रयास किया। जिसपर सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने अपनी गाड़ी और तेज कर दी। इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आरोप:

मालूम हो कि एक निजी कंपनी में जनरल मैनेजर (GM) जीएम के पद पर तैनात नीरज सिंह पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया। यह महिला भी उसी कंपनी में काम करती थी। आरोप के चलते पुलिस नीरज सिंह को गिरफ्तार करने की गई। लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार करती, उससे पहले ही उसे पुलिस के आने की भनक लग गई और फरार होने लगा।

इस दौरान सोसायटी के सिक्योरिटी इंचार्ज अशोक माली ने जब नीरज को रोकने की कोशिश की तो उसने गाड़ी की स्पीड बढ़ाते हुए सिक्योरिटी इंचार्ज को टक्कर मार दी और फरार हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं रेप के आरोपों पर नीरज सिंह के परिजनों का कहना है कि नीरज को कोर्ट से राहत मिल गई थी। लेकिन पुलिस फैसले की हार्ड कॉपी मांग रही थी। इसी वजह से नीरज को फरार होना पड़ा।