श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान रामलला का दर्शन करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुधवार की सुबह वहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंची। इनमें से अधिकतर श्रद्धालु प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के बाद अयोध्या पहुंचे थे। यूपी सूचना विभाग के अनुसार, 18 फरवरी तक प्रयागराज में 55.56 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगा ली थी। बुधवार की सुबह 8 बजे तक 30.94 लाख से अधिक लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई। श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं का अयोध्या में तांता लगा हुआ है। महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाने के बाद, श्रद्धालु राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या आ रहे हैं।
Delhi New CM LIVE LIVE | आज की ताजा खबर
यूपी की योगी सरकार का 9वां बजट 20 फरवरी को प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पेश करेंगे। इस सत्र के दौरान विधानसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी जातीय जनगणना, महाकुंभ हादसा, मिल्कीपुर उपचुनाव के साथ संभल हिंसा समेत प्रदेश की कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। उत्तर प्रदेश से जुड़ी बड़ी खबरों के अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
यूपी विधानसभा के बजट सत्र को लेकर कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने कहा है कि यह अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा। केंद्र सरकार ने अपना बजट पेश किया, जो किसानों, युवाओं, बेरोजगारों समेत हर वर्ग के लिए समृद्धि का बजट था। उसी तरह, प्रदेश का बजट भी समृद्धि का बजट होगा। राज्य विकास के पथ पर और तेजी से आगे बढ़ेगा। इसके साथ ही राजभर ने कहा कि विपक्ष का काम विरोध करना है और सरकार का काम विकास कार्य करना है। इसलिए विपक्ष को विरोध करने दीजिए, हम अपना काम कर रहे हैं।
विधानसभा के बाहर सपा विधायक तख्ती और बैनर लेकर विरोध करने पहुंच गए हैं।
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि आज विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। हमारी सरकार राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस सत्र में विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी।
प्रयागराज में पवित्र संगम डुबकी लगाने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए वाराणसी पहुंच रहे हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र 2025-26 आज से शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा है कि हम राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विरोध करेंगे क्योंकि वह सरकार की झूठी तारीफ करेंगी। यह सरकार पहले परीक्षा के पेपर लीक कराती थी और अब राज्यपाल का भाषण भी लीक हो गया है। यह सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।
दुनिया के सबसे बड़े मानव समागम में 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ 2025 के पहले 36 दिनों में 54 करोड़ से अधिक भक्तों ने पवित्र स्नान किया है।
विधानमंडल के दोनों सदनों को आज 11 बजे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल संयुक्त सदन को संबोधित करेंगी।
