Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के म्योरपुर विकास खंड परिसर स्थित लैम्पस पर गुरुवार को यूरिया खाद लेने किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों की संख्या में पहुंचे महिला-पुरुष सुबह से ही लाइन में लगे रहे। भीड़ ज्यादा होने पर सचिव ने थाने को सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में खाद वितरण शुरू हुआ।
इसी दौरान खाद लेने के लिए लाइन में लगी दो महिलाओं में धक्का मुक्की को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों महिलाओं में लात-घूंसों से मारपीट शुरू हो गई और भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। यह पूरा मामला म्योरपुर थाना क्षेत्र का है।
लैम्पस सचिव नारायण पटेल ने बताया कि केवल 250 बोरी यूरिया आई थी। पहले म्योरपुर न्याय पंचायत के किसानों को वितरण किया जा रहा है। लेकिन किरविल और आरंगपानी पंचायत के किसान भी पहुंच गए, जिससे दिक्कत हुई। उन्होंने कहा कि रात तक या शुक्रवार सुबह नई खेप आने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: भाजपा के सहयोगी संगठनों ने दिल्ली में की बैठक, जेपी नड्डा को भी किया था निमंत्रित लेकिन…
उच्चाधिकारियों का इस वितरण पर पूरा ध्यान है और जल्द ही सभी न्याय पंचायतों को यूरिया उपलब्ध कराई जाएगी।
पुलिस लाठीचार्ज को लेकर म्योरपुर पुलिस ने बताया कि खाद के लिए लाइन में लगी महिलाओं ने नंबर को लेकर विवाद हो गया था। कार्ड आगे पीछे हो गया था। सभी समझाकर शांत करा दिया गया था। बता दें, यूपी में यूरिया को लेकर कोई किल्लत नहीं, लेकिन अफवाहों के चलते यह भगदड़ हुई। वहीं, सीएम योगी ने कहा कि कल्याण सिंह ने किसी रामभक्त पर आंच नहीं आने दी। पढ़ें…पूरी खबर।