UP News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के एक विधायक ने पुलिस पर फोन न उठाने का आरोप लगाते हुए थाने में धरना दिया।बलुआ थानाध्यक्ष को कई बार फोन करने के बाद भी जवाब न देने से नाराज होकर शुक्रवार (2 सितंबर) की रात सकलडीहा से सपा विधायक प्रभु नारायण यादव थाना परिसर में धरने पर बैठ गए।
सपा विधायक ने चंदौली के बलुआ थाने की पुलिस पर आरोप लगाया है कि उनके विधानसभा क्षेत्र के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में जानकारी के लिए उन्होंने पुलिस को कई बार फोन मिलाया लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। पुलिस के इस रवैये से नाराज होकर विधायक प्रभु नारायण अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचकर धरने पर बैठ गए। इस दौरान सपा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।सपा विधायक का यह भी आरोप है कि इन दिनों बीजेपी कार्यकर्ताओं के इशारे पर थाने का संचालन किया जा रहा है।
पुलिस ने कहा हिस्ट्रीशीटर है: वहीं, दूसरी ओर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज हैं जिस वजह से उसे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि पप्पू शाहिद उर्फ टाइगर नाम के जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है वह पुराना हिस्ट्रीशीटर है। उधर प्रभु नारायण यादव के बलुआ थाने के परिसर में धरना दिए जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सपा विधायक को समझाने का प्रयास किया।
योगी सरकार में तानाशाही नहीं चलेगी: वहीं, दूसरी ओर योगी आदित्यनाथ सरकार में गन्ना विकास एवं चीनी मिलों के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी बाराबंकी में थे। इस दौरान उसे जब बाराबंकी के जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह की तानाशाही को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा योगी सरकार में किसी की तानाशाही नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने भयमुक्त समाज का निर्माण किया है। लेकिन अगर ऐसी बात है तो जल्दी उनका प्रबंध कर दिया जाएगा।
बाराबंकी की रामनगर विधानसभा सीट से निवर्तमान भाजपा विधायक शरद कुमार अवस्थी ने हाल ही में बाराबंकी के जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह पर आरोप लगाया था कि वह जिले में अपनी तानाशाही चला रहे हैं। उनका आरोप है कि डीएम डॉ.आदर्श सिंह बीजेपी की कार्यकर्ताओं और जनता की बात नहीं सुनते हैं, जबकि सपा समर्थित लोगों के काम जिले में आसानी से हो रहे हैं। इसको लेकर बीडीओ रामनगर अमित त्रिपाठी ने अपना इस्तीफा भी सौंप दिया था।