उत्तर प्रदेश के उन्नाव में प्रेमी जोड़े की कथित तौर पर हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक असीवान थाना क्षेत्र के कायमपुर निवारवारा गांव में मंगलवार (9 मई) को आम के पेड़ से शव लटके मिले थे। पुलिस ने कहा कि लड़की की उम्र 17 साल थी और वह ठाकुर समुदाय की थी, जबकि लड़का दलित था।

थाना प्रभारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि शव मिलने के एक दिन पहले ही लड़की के पिता ने युवक के खिलाफ अपहरण की तहरीर दी थी लड़के के पिता ने लड़की के परिवार के खिलाफ उसके बेटे का अपहरण करने, उसकी हत्या करने और शव को लटकाने की शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस ने और क्या कहा है?

मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में सामने आया है कि युवक गांव में घूम-घूम कर लड़की से शादी कर जल्द घर ले जाने की बात कह रहा था। यह भी सामने आया है कि लड़की के परिजनों ने पहले युवक की हत्या की और फिर लड़की को लाकर दोनों को आम के पेड़ पर लटका दिया ताकि मामला आत्महत्या का लगे। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस ने कहा कि दंपति मार्च में एक बार भाग गया था लेकिन एक सप्ताह के भीतर मिल गया था। तब भी लड़की के परिजनों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी और लड़के को जेल भेज दिया गया था जबकि लड़की का मेडिकल परीक्षण और बयान दर्ज कराने के बाद उसके परिवार को सौंप दिया गया था।

क्या कहते हैं स्थानीय लोग?

स्थानीय लोगों के मुताबिक लड़की एक उच्च जाति की थी और उसका परिवार एक दलित व्यक्ति के साथ उसके रिश्ते का विरोध कर रहा था, जिसके कारण दोनों की हत्या कर दी गई है। हालांकि मृत युवक के परिजनों द्वारा दी गई पुलिस रिपोर्ट में इसका कोई जिक्र नहीं है।