UP maharajganj: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज के एक सरकारी स्कूल का वीडियो सामने आया है, जिसमें छात्रों के सामने बार बालाएं ठुमके लगाते दिख रही हैं। दरअसल यह वीडियो महाराजगंज जिले के नौतनवा तहसील के पड़ौली गांव स्थित प्राइमरी स्कूल का बताया जा रहा है। बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बीते 15 अगस्त को पूरे देश में बड़े ही धूमधाम के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। वहीं इस मौके पर महाराजगंज के सरकारी स्कूल में बार-बालाओं का डांस कराया गया।
आरोप है कि पड़ौली गांव स्थित प्राइमरी स्कूल में बार-बालाओं द्वारा अश्लील डांस किया गया। इसमें मंच पर स्कूली ड्रेस में कुछ छात्रों को भी बार-बालाओं संग अश्लील डांस करते पाया गया। बता दें कि इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं इस मामले में प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए स्कूल के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा ग्राम प्रधान पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गये हैं।
डीएम ने दी थी बेसिक शिक्षा अधिकारी को जांच:
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूल में इस तरह के कार्यक्रम कराए जाने की चर्चा पूरे इलाके में है। स्कूल में स्कूली बच्चों के अलावा डांस देखने के लिए स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। वहीं मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष सिंह को जांच के लिए भेजा। इसमें बीएसए ने तत्काल प्रभाव से स्कूल प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि प्रधान और प्रधानाध्यापक की संलग्नता के जरिए इस तरह का कार्यक्रम स्कूल में करवाया गया। इसमें प्रधान के खिलाफ केस भी दर्ज कराया जाएगा।
इस वीडियो को लेकर लोगों का कहना है कि स्कूल विद्या का मंदिर माना जाता है लेकिन ज्ञान के मंदिर में इस तरह का अश्लील डांस कराना उचित नहीं है। इसका स्कूली छात्रों पर बुरा असर पड़ेगा। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि 15 अगस्त को हम आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाते हैं लेकिन इसकी आड़ में स्कूल में बार बालाओं का डांस कतई ठीक नहीं है।