भारतीय जनता पार्टी के एक और विधायक विवादों में आ गए हैं। दरअसल एक टीवी चैनल के अनुसार, महाराजगंज जिले से भाजपा विधायक जय मंगल कन्नौजिया का जुआ खेलते एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक की टेबल पर शराब की बोतलें भी दिखाई दे रही हैं। बहरहाल इस वीडियो को सामने आने के बाद भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने स्थानीय स्तर से विधायक की रिपोर्ट तलब की है। सूत्रों के अनुसार, यह वीडियो नेपाल के बुटवल से पहले मणिग्राम के पास स्थित होटल टाइगर रिजॉर्ट का है, जिसमें आरोपी विधायक शराब की बोतलों के साथ जुआ खेलते नजर आ रहे हैं। हालांकि यह वीडियो कब का है, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पायी है।
गौरतलब है कि नेपाल के भैरहवा, बुटवल के इलाकों में खुले कई कसीनो विदेशी महिलाओं के देह व्यापार और भारतीय करेंसी के पुराने नोटों को खपाने जैसे मामलों को लेकर चर्चा में आ चुके हैं। अब एक भाजपा विधायक का इन कसीनो में जुआ खेलते वीडियो वायरल होना कई गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। बता दें कि इससे पहले उन्नाव के बांगरमऊ से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर गैंगरेप के आरोपों में फंस चुके हैं। जिसे लेकर पार्टी को काफी किरकिरी का सामना करना पड़ा था। अब महाराजगंज के विधायक की जुआ खेलने की वीडियो वायरल होने से पार्टी नेतृत्व ने इस पर गहरी नाराजगी जतायी है। न्यूज चैनल समाचार प्लस ने इस घटना का वीडियो फेसबुक पर भी शेयर किया है।
वहीं एक अन्य मामले में बरेली जिले के भाजपा महानगर कोषाध्यक्ष पर एक विधवा महिला की जमीन कब्जाने के आरोप लगे हैं। इस मामले का एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा नेता जमीन के बदले पीड़िता से रंगदारी की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पीड़िता ने मामले की शिकायत आईजी रेंज डीके ठाकुर से की है।