उत्तर प्रदेश के हापुड़ में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही ने एक मजदूर की नींद उड़ा दी। बता दें कि विभाग ने घर में इस्तेमाल किए जाने वाले बिजली के लिए मजदूर को 57,77,944 लाख रुपए का बिल भेजा है। बताया जा रहा है कि यह बिल तीन महीने में इस्तेमाल की गई बिजली का है। बता दें कि मामले की शिकायत पीड़ित ने बिजली विभाग से की है।

क्या है मामलाः यह मामला धौलाना तहसील के सपनावत फीडर से जुड़े गांव बझैड़ा कला का है। बता दें कि तीन महीने का बिल लोखों में देख रहीस पुत्र हफीज के होश उड़ गए। रहीस की कनेक्शन संख्या 711802738348 है। बिल के अनुसार पीड़ित के घर में कुल 10,00,686 लाख यूनिट की खपत हुई है जिसका बिल 57,77,944 लाख रुपए का होता है। पीड़ित ने बताया कि वह एक मजदूर है और उसके घर में बिजली की इतनी कभी खपत थी ही नहीं। रहीस ने यह भी बताया कि उसका परिवार बड़ा है लेकिन उसके घर में इतनी बिजली की खपत कभी हो ही नहीं सकती। विद्युत विभाग के मुताबिक इस गांव में 400 से अधिक उपभोक्ताओं पर करीब एक करोड़ से अधिक का बिल अभी भी बाकी है।

National Hindi Khabar, 28 August 2019 LIVE News Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

अधिकारियों ने मानी चूकः इस मामले में बिजली विभाग का कहना है कि रीडिंग में गड़बड़ियों के कारण बिल में गलती हुई है। वहीं अधिकारियों नें बिल में हुई चूक को भी माना। अधिकारियों ने पीड़ित को सही बिल देने की बात भी कही है। राज्य में इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही ऐसे ही एक किसान को भी अरबों रुपए का बिल मिला था। वहीं इस मामले में एसडीएम धौलाना विशाल कुमार यादव ने बताया कि इस गड़बड़ी को बिजली विभाग को बता दिया गया है और इसे जल्द से जल्द सुधारने की बात कही गई है।

Article 370, Jammu-Kashmir News Live Updates: जम्मू-कश्मीर को आज ये बड़ा तोहफा दे सकती है मोदी सरकार