उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने सूखाग्रस्त बुंदेलखंड में पानी पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से ट्रेन भेजे जाने को लेकर आरोप-प्रत्यारोप के बीच शनिवार (7 मई) को यहां कहा कि पानी को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए। नाईक ने माधौगंज स्थित सुभाष इंटर कालेज में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पानी देना सबका काम है। हमारे देश में पशु-पक्षियों के लिए जगह-जगह पानी रखने की परंपरा है। पानी को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए। राज्यपाल ने उनके बारे में प्रदेश के संसदीय कार्यमंत्री आजम खां की टिप्पणियों के बारे में पूछे सवाल टालते हुए कहा कि वह इस में कोई बात नहीं करना चाहते।