PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत उत्तर प्रदेश में 21 लाख लोगों को अपात्र पाया गया है। अब राज्य की योगी सरकार इन अपात्र लोगों से वसूली की तैयारी कर रही है। इन अपात्र लोगों को अब तक जितनी धनराशि योजना के तहत प्राप्त हुई है, उस पूरी धनराशि की रिकवरी की जाएगी।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in करें

सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुधवार (7 सितंबर, 2022) को प्रेस वार्ता के दौरान के इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ के तहत कुल 2.85 करोड़ किसानों का चयन किया गया था, जिनमें 21 लाख किसान अपात्र पाए गए हैं।

कृषि मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि इनमें कई मामले ऐसे हैं। जिनमें से पति-पत्नी दोनों इस योजना का लाभ ले रहे हैं। मंत्री ने कहा कि अपात्र पाए गए सभी 21 लाख किसानों से इस योजना के तहत अब तक दी गई धनराशि की वसूली की जाएगी।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त इस महीने के अंत तक जारी की जाएगी और जिन किसानों का भूलेख अंकन और स्थलीय सत्यापन का कार्य पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड होगा उन्हें ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि अभी तक कुल एक करोड़ 51 लाख किसानों का पोर्टल पर भूलेख अंकन का काम हो चुका है। शाही ने किसानों से कहा कि वह जल्द से जल्द अपना डेटा पोर्टल पर अपलोड करा लें। कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी ने स्पष्ट किया कि किसान पोर्टल पर डाटा अपलोड की कार्यवाही युद्ध स्तर पर की जा रही है और सभी पात्र किसानों को किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जरूर दी जाएगी।

बता दें, पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ अब तक करोड़ों किसान ले चुके हैं। केंद्र सरकार अब तक 11 किस्तों का पैसा ट्रांसफर कर चुकी है, जबकि अगली किस्त यानी 12वीं किस्त का पैसा जल्द ट्रांसफर किया जा सकता है।वहीं कई राज्यों में मानसून सीजन में हुई जबरदस्त बारिश की वजह से किसानों पर आफत आई हुई है। कई इलाके पानी में जलमग्न हैं। बड़ी संख्या में किसानों के खेतों में पानी भर गया है।

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा राज्य समाचार (Rajya News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 07-09-2022 at 17:33 IST