उत्तर प्रदेश के गोंडा में हुई एक घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल यहां से वायरल हुए वीडियो को लेकर खूब हंगामा हो रहा है, लेकिन सच्चाई कुछ और सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले हुई मारपीट की घटना के बाद एक शख्स की मौत हो गई थी जिसके शव को लेकर बवाल हुआ। मृतक के घर वाले उसका शव हाईवे पर रखकर विरोध करना चाहते थे लेकिन उसी दौरान जिस एंबुलेंस में उसका शव था वो सड़क पर तेजी से उतारकर वहां से भाग गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है।
बीते कुछ दिनों पहले पैसे को लेकर मारपीट की घटना हुई थी जिसमें एक 24 साल के शख्स को काफी चोट भी आई थी, चोट इतनी गहरी थी कि डॉक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रांसफर कर दिया। लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने लखनऊ-गोंडा सड़क पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। कुछ देर में मृतक का शव लेकर एंबुलेंस वहां पहुंची। परिजन चाहते थे शव वहीं सड़क पर ही उतारी जाए लेकिन ड्राइवर कही किनारे शव उतारना चाहता था।
प्रदर्शन करने की वजह से बीच सड़क पर गिरा शव
गोंडा देहात के कोतवाली क्षेत्र के बालपुर जाट गांव में पुलिस के अनुसार बीते 1 अगस्त को 24 साल के हृदय लाल के साथ पैसों को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान हुई मारपीट में उसको गंभीर चोट आई। जिसके बाद उसके इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। हृदय की मौत की जानकारी मिलते ही गांव वाले आक्रोशित हो गए और लखनऊ-गोंडा राजमार्ग पर प्रदर्शन करने लगे।
1 लाख 20 हजार वाला ‘धांसू फोन’, रेखा सरकार सभी 70 विधायकों को क्यों दे रही ये ‘तोहफा’?
मौके पर मौजूद पुलिस सभी को समझाने की कोशिश में लगी थी तभी वहां लखनऊ से हृदय का शव लेकर एंबुलेंस पहुंची। परिजन शव को बीच सड़क पर ही चलती एंबुलेंस से निकलने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान शव सड़क पर ही गिर पड़ा। जबकि एंबुलेंस ड्राइवर कही किनारे लगाकर शव परिजनों को सौंपना चाहता था। ऐसे में एंबुलेंस वाला वहां से भाग निकला। शव जमीन पर गिरने की वजह से ग्रामीण स्तब्ध रह गए।
https://twitter.com/priyarajputlive/status/1952562132811219391
पुलिस ने मामले को लेकर बताया है कि इस घटना में शामिल सभी चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है और आगे की पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले से पर्दा हटेगा।