UP Global Investors Summit: लखनऊ में इस बार 19 फरवरी को यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इसमें यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अब तक आए निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश सरकार को अब तक करीब 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश परियोजनाओं के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इनका शिलान्यास किया जाएगा।

कई उद्योगपति होंगे शामिल

इस समिट में देश-विदेश के कई बड़े उद्योगपति शामिल होंगे। समिट में औद्योगिक उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। उत्तर प्रदेश के विकास के लिए इस समिट का काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पिछले साल इस समिट का आयोजन 10 से 12 फरवरी के बीच किया गया था। जानकारी के मुताबिक यूपी सरकार को इस समिट के माध्यम से अब तक 40 लाख करोड़ से निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में करीब 20 हजार एमओयू साइन हुए थे। इस समिट में संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, जर्मनी, नीदरलैंड और संयुक्त अरब अमीरात जैसी कई प्रगतिशील अर्थव्यवस्थाएं शामिल हुई। उत्तर प्रदेश सरकार ने खेल को भी इस समिट में शामिल किया है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने बाराबंकी में 30 हज़ार की क्षमता वाला एक स्टेडियम बनाने के लिये प्रदेश सरकार के साथ एमओयू किया है। समिट में सिंगापुर के निवेशकों ने उत्तर प्रदेश में आध्यात्म और इको टूरिज्म के लिये 29,000 करोड़ रुपए के एमओयू पर हस्ताक्षर किये।