भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मोहसिन रजा ने एक टेलीविजन डिबेट के दौरान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party : SBSP) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर पर आरोप लगाया कि बीजेपी के साथ रहने पर उनके (राजभर) बेटे का विकास न हो पाया, लिहाजा वह उन्हें छोड़ कर चले गए।

हालांकि, इसके जवाब में एसबीएसपी चीफ ने पलटवार किया और कहा कि ये लोग सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा और कुछ नहीं जानते हैं। उन्होंने इसके साथ ही आरोप मढ़ा कि बीजेपी में पिछड़ी जाति के लोग सिर्फ लेबर का काम कर सकते हैं।

यह पूरा मामला यूपी की राजधानी लखनऊ में गोमती रिवर फ्रंट पर हिंदी चैनल आज तक की डिबेट से जुड़ा है। दरअसल, इस कार्यक्रम में एंकर अंजना ओम कश्यप के साथ रजा थे, जबकि ओम प्रकाश राजभर ऑनलाइन माध्यम से चर्चा में जुड़े थे।

इस बीच, रजा दावा करने लगे कि उनकी बिरादरी को देश में पहली बार विकास कार्यों से जोड़ा गया है। वरना आपने, सपा, कांग्रेस और बसपा सरीखे विपक्षियों ने लूटने का काम किया। सबने उन्हें वोट बैंक बना रखा था, जबि हम उन्हें पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में मुख्यधारा में ले आए।

रजा की ये बातें सुनकर राजभर मुस्कुराने लगे। अंजना ने इसी पर बीजेपी प्रवक्ता को टोका और कहा, “वह तो हंस रहे हैं कि आप कैसी बात कर रहे हैं?” रजा ने इस पर जवाब दिया- हंसेंगे इसलिए, क्योंकि वह सबको लाभ देने के लिए यहां (बीजेपी के साथ) आए थे। विकास कार्य हो रहे थे, खाली उनके बेटे का विकास न हो सका, तो हमें छोड़कर चले गए। हमारे साथ यहां परिवारवाद की पार्टियां काम नहीं कर पाएंगी। न ही वैसे लोग काम कर पाएंगे।

बकौल रजा, “राजभर हमारे भाई और मित्र हैं, पर उन्हें देश हित में काम करना चाहिए था। वह मंत्री थे, छोड़कर चले गए। उन्होंने लोगों को वंचित किया। इतने दिन तक योजनाओं का लाभ तो योगी ने पहुंचाया है। ऐसे में उन्हें यह सोचना चाहिए।” राजभर बोले- इन्होंने प्रश्न का उत्तर नहीं दिया। ये योगी-मोदी के अलावा कुछ नहीं जानते।