उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं और 27 फरवरी को पांचवें चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान होगा। धर्मनगरी अयोध्या में भी पांचवें चरण में मतदान होना है और अखिलेश यादव चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शुक्रवार को अयोध्या में रोड शो करने के लिए पहुंचे थे। अखिलेश यादव ने वहां पर मौजूद लोगों को संबोधित भी किया और बीजेपी पर राम मंदिर निर्माण में कथित भ्रष्टाचार को लेकर निशाना भी साधा।
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि, “हम परिवार वाले लोग हैं, परिवार में जाते हैं तो कुछ लेकर जरूर जाते हैं। मैं मुख्यमंत्री (योगी) को याद दिलाना चाहता हूं कि वे अपने गुल्लू के लिए बिस्किट जरूर लेकर जाएं। जो गुल्लू गोरखपुर में इंतजार कर रहा है, यहां से जाएं तो बिस्किट जरूर लेकर जाएं।”
300 यूनिट बिजली मुफ्त: अखिलेश यादव ने अयोध्यावासियों से वादा किया कि सपा की सरकार बनने पर अयोध्या को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित किया जाएगा। साथ ही अयोध्या का विकास इस तरीके से किया जाएगा कि व्यापारियों को नुकसान ना हो। अखिलेश यादव ने वादा किया कि जिन लोगों से भी जमीनें ली जाएंगी, उन्हें सर्किल रेट बढ़ाकर 6 गुना अधिक कीमत दी जाएगी। घर और पानी का टैक्स पूरी तरह से माफ होगा, 300 यूनिट बिजली माफ होगी। अखिलेश ने कहा जो हमारी परंपरा है उसके तहत अयोध्यानगरी का विकास कराएंगे।
सपा ने ब्राह्मण उम्मीदवार पर जताया भरोसा: अयोध्या में समाजवादी पार्टी ने तेज नारायण पांडे उर्फ पवन पांडे को उम्मीदवार बनाया है। तेज नारायण पांडे ने 2012 में अयोध्या से जीत हासिल की थी। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्ता ने पवन पांडे को 50 हजार से अधिक वोटों से हराया था। 1991 से लेकर 2017 विधानसभा चुनाव तक केवल एक बार अयोध्या से बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है।
व्यापारी और ब्राह्मणों से सपा को उम्मीद: अयोध्या ब्राह्मण और बनिया बाहुल्य क्षेत्र माना जाता है। समाजवादी पार्टी को उम्मीद है कि ब्राह्मणों की नाराजगी से अयोध्या में फायदा होगा। साथ ही अयोध्या में विकास के नाम पर दुकान टूटने को लेकर व्यापारी भी नाराज हैं। सपा इसका भी फायदा उठाना चाहती है और इसीलिए सपा नेता लगातार अपने भाषणों में कह रहे हैं कि सरकार बनने पर जमीनों का सर्किल रेट 6 गुना किया जायेगा।
