उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं और 3 चरणों के लिए वोट डाले जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश में 23 फरवरी को चौथे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। विधानसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने ऐसा बयान दिया है जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। सपा के बनारस जिले की बनारस उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अशफाक अहमद डब्लू ने बयान दिया है कि वह भी श्री राम के वंशज है।
सपा प्रत्याशी अशफाक ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, “क्या हम हिंदुस्तानी नहीं है? आप लोग जय श्री राम बोलते हैं, क्या हम श्री राम के वंशज नहीं है?” चुनाव के बीच अशफाक अहमद का यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल सपा पर बीजेपी राम विरोधी होने का आरोप लगाती है और श्रीराम को लेकर अशफाक अहमद का बयान लोगों को आश्चर्यचकित कर रहा है।
सिर्फ वोट के लिए बयान: छावनी परिषद के पीठाधीश्वर स्वामी परमहंस ने कहा कि अगर राम के अस्तित्व को किसी ने स्वीकार किया है तो अच्छी बात है। अगर वो राम के वंशज है तो उन्हें सपा में नहीं होना चाहिए था। यह बयान सिर्फ वोट के लिए है।
बीजेपी ने वर्तमान विधायक पर जताया भरोसा: वाराणसी नॉर्थ से बीजेपी ने रविंद्र जायसवाल को उम्मीदवार बनाया है। जबकि बसपा ने श्याम प्रकाश को उम्मीदवार बनाया है। सपा ने अशफाक अहमद डब्लू को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने मुस्लिम महिला गुलेराना सबस्सुम को उम्मीदवार घोषित किया है। इस सीट से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने ब्राह्मण उम्मीदवार हरीश मिश्रा को मैदान में उतारा है जबकि आम आदमी पार्टी ने डॉक्टर आशीष जायसवाल को उम्मीदवार बनाया है।
मुस्लिम वोट निर्णायक: बनारस नॉर्थ विधानसभा सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या भी काफी अधिक है। वाराणसी नॉर्थ सीट पर 1 लाख 40 हजार के करीब मुस्लिम मतदाता हैं जबकि 60 हजार वैश्य और 50 ठाकुर मतदाता भी इस सीट पर है। कायस्थ 30 हजार और अनुसूचित जाति के करीब 80 हजार वोटर इस सीट पर हैं। पिछले दो विधानसभा चुनाव से बीजेपी यहां पर जीत रही है जबकि उसके पहले तीन बार लगातार समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की थी।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। तीन चरण के लिए वोट डाले जा चुके हैं जबकि चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को होगा। पांचवें चरण के लिए मतदान 27 फरवरी को, छठे चरण के लिए 3 मार्च और सातवें चरण के लिए 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे। यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।
