पीएम मोदी शनिवार को यूपी के दौरे पर थे। यूपी के बलरामपुर पहुंचे पीएम मोदी ने सरयू नहर परियोजना का उद्घाटन किया। इस उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पीएम ने इशारों ही इशारों में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश और उनकी पार्टी सपा पर जमकर निशाना साधा।

बलरामपुर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वो इंतजार कर रहे थे, कि कोई कहेगा कि इस योजना का फीता वो पहले ही काट चुके हैं। दरअसल पीएम, अखिलेश यादव और सपा पर इस बयान के जरिए निशाना साध रहे थे। क्योंकि कुछ दिनों पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के दौरान सपा और अखिलेश ने दावा किया था कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे सपा की देन है और इसका शिलांन्यास समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में ही हुआ था। इस एक्सप्रेस-वे को लेकर सपा और बीजेपी के बीच काफी वार-पलटवार हुआ था।

सपा के इसी पुराने दावे को लेकर पीएम ने शनिवार को भी तंज कसा। पीएम ने कहा- “मैं जब आज दिल्ली से चला तो मैं सुबह से इंतजार कर रहा था कि कब कोई आएगा और कहेगा कि मोदी जी इस योजना का फीता तो मैंने काटा था। कुछ लोगों की ऐसा कहने की आदत है, हो सकता है कि बचपन में इस योजना का फीता भी उन्होंने ही काटा हो। कुछ लोगों की प्राथमिकता फीता काटना है, लेकिन हम लोगों की प्राथमिकता योजनाओं को समय पर पूरा करना है।”

अपने संबोधन के दौरान पीएम ने सपा के शासन के दौरान की कानून व्यवस्था पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले यूपी की बेटियां घर से बाहर निकलने से पहले 100 बार सोचने के लिए मजबूर थीं। आज अपराधी गलत काम करने से पहले 100 बार सोचता है। उन्होंने कहा- पहले जो सरकार में थे, वो माफिया को संरक्षण देते थे। आज योगी जी की सरकार माफिया की सफाई में जुटी है। तभी तो यूपी के लोग कहते हैं कि फर्क साफ है”।

बता दें कि पीएम मोदी ने शनिवार को जिस सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन किया, उसके बारे में दावा है कि उससे 14 लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। साथ ही लगभग 29 लाख किसानों को इस नहर से फायदा होगा।