उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक रखी है। प्रधानमंत्री मोदी भी लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी आज उत्तर प्रदेश के बहराइच में थे और उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा तो वहीं केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों का भी बखान किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि , “पूरे देश में 80 करोड़ लोगों को करीब 2 साल से मुफ्त में राशन मिल रहा है और हमारे उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन पहुंचा है। गरीब आज भाजपा को आशीर्वाद दे रहा है। इसी संकट के समय हमारी सरकार ने इस बात पर जोर दिया कि हिंदुस्तान का कोई भी नागरिक अमीर हो या गरीब, शहर में रहता हो या गांव में, स्त्री हो या पुरुष हो, कोई भी वैक्सीन से छूट न जाए।”
प्रधानमंत्री के बयान पर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर कुछ यूजर प्रधानमंत्री मोदी के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन देने वाले बयान पर निशाना भी साध रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के बयान के जवाब में ट्विटर पर राजेंद्र जैन नाम के एक यूजर ने लिखा कि, “इसका मतलब आपके राज में 80 करोड़ लोग एक टाइम का खाना भी खुद नहीं कमा सकते। क्या कर दिया मेरे भारत का तुम लोगों ने?” वहीं सौरभ कुमार नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि, “यानी 80 करोड़ गरीब भारत में है।”
प्रधानमंत्री मोदी के बयान के जवाब में राजा नाम के ट्विटर यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि, “धन्यवाद साहब, इतने बड़े योगदान के लिए बहुत दुख झेलना पड़ा होगा आपको, बहुत रुपए खर्च हो गए होंगे आपके। इतनी गरीबी में रहकर भी आपने इतना बड़ा कष्ट उठाया, इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।”
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 3 चरणों के लिए वोट डाले जा चुके हैं, जबकि 23 फरवरी को चौथे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 7 चरणों में हो रहे हैं। 27 फरवरी को पांचवें चरण का मतदान होगा, जबकि 3 मार्च को छठे और 7 मार्च को सातवें चरण का मतदान होगा। 10 मार्च को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे।